Umesh Pal Shootout: उमेश पाल हत्याकांड में प्रयागराज (Prayagraj) पुलिस अब अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के करीबी वकील खान सौलत हनीफ (Khan Saulat Hanif) से पूछताछ करने की तैयारी कर रही है. पुलिस आज अतीक के वकील को प्रयागराज की सीजेएम कोर्ट (CJM Court) में पेश करेगी और कोर्ट से हनीफ की रिमांड मांगेगी. पुलिस कोर्ट से सात दिन की रिमांड मांगेगी ताकि उमेश पाल की हत्या से जुड़े राज सामने आ सके. 


पुलिस ने अतीक के वकील खान सौलत हनीफ को भी उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी बनाया है. हनीफ पर इस उमेश की हत्या की साजिश में शामिल होने का आरोप है. खबरों के मुताबिक हनीफ के कहने पर ही उसके बेटे अपने मोबाइल से अतीक के बेटे असद को उमेश पाल की फोटो भेजी थी. आरोप है कि वो उमेश पाल से जुड़ी हर गतिविधि का जानकारी उस तक पहुंचाता था. 


असद के फोन से मिले सबूत


वकील खान सौतल हनीफ इन दिनों प्रयागराज की नैनी जेल में बंद है. पिछले दिनों अदालत ने उसे उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक अहमदे के साथ उम्रकैद की सजा सुनाई थी, जिसके बाद से ही वो जेल में बंद है. हनीफ के खिलाफ अतीक के बेटे असद के एनकाउंटर के बाद मिले फोन से कई सबूत मिले हैं. असद के फोन में व्हाट्स एप पर उमेश पाल की तस्वीरें मिली हैं, आरोप है कि ये तस्वीरें हनीफ ने ही असद को भेजी थीं. ये तस्वीरें उमेश की हत्या से चार दिन पहले भेजी गई थीं. 


उमेश पाल की 24 फरवरी को प्रयागराज में उसके घर के सामने ही गोली और बम बरसाकर उस वक्त हत्या कर दी गई थी जब वो कोर्ट में अपनी गवाही देकर लौट रहे थे. उनके साथ दो सरकारी गनरों की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में अब तक चार आरोपी पुलिस एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं, जिनमें अतीक का बेटा असद भी शामिल हैं जबकि अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या हो चुकी है. वहीं अतीक की पत्नी शाइस्ता और शूटर गुड्डू मुस्लिम समेत हत्याकांड में शामिल दो शूटर अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. इस मामले में अब भी ऐसे कई राज है जिनका पर्दाफाश होना जरूरी है. 


ये भी पढ़ें- Atiq Ahmed News: अतीक अहमद के जेल में बंद दो बेटों पर मंडराया नया संकट, लखनऊ के बिल्डर ने दर्ज कराई FIR, जानें- मामला?