Atiq Ahmed News: उमेश पाल शूटआउट (Umesh Pal Shootout Case) केस की जांच कर रही पुलिस को माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के चकिया स्थित पुश्तैनी घर से विवादित पोस्टर मिला है. इस मामले में रिमांड पर लिए गए पांचों आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस को अतीक के घर में रखे एक रजिस्टर से ये पोस्टर बरामद हुआ है. इस पोस्टर में अतीक अहमद की तस्वीर छपी हुई है, जिस पर लिखा है, 'रात कितनी भी काली हो, सवेरा जरूर होता है.' इस पोस्टर का मतलब साफ है कि अतीक के गुर्गों को अब भी नए सवेरे की उम्मीद है. 


प्रयागराज पुलिस ने 21 मार्च को धूमनगंज के जयरामपुर से माफिया अतीक अहमद के 5 गुर्गों को गिरफ्तार किया था. मंगलवार को 6 घंटे की कस्टडी रिमांड लेकर पुलिस ने अतीक अहमद के चकिया स्थित पुश्तैनी आवास पर छापेमारी की थी. जिसके बाद पुलिस को ये पोस्टर मिला है. इस पोस्टर के मिलने के बाद हड़कंप मच गया है. जांच एजेंसिया इस पोस्टर को लेकर तहकीकात कर रही हैं. पोस्टर से साफ है कि अतीक के गुर्गों को उम्मीद है कि उसका अपराध का साम्राज्य फिर से स्थापित होगा और अब ये साम्राज्य अतीक अहमद खुद चलाएगा या उसका बेटा असद चलाएगा. 


पोस्टर की छानबीन में जुटी पुलिस


अतीक अहमद के वारिस के रूप में उमेश पाल शूट आउट से उसके बेटे असद की ताजपोशी हुई है. इस पोस्टर के मिलने के बाद पुलिस ने करेली के कई प्रिंटिंग प्रेस पर छापेमारी की है. पुलिस ये जानने की कोशिश में जुटी है कि ये पोस्टर किस प्रिंटिग प्रेस में छापा गया है. हालांकि ये पोस्टर साल 2012 के यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान के होने का शक भी जताया जा रहा है. अतीक अहमद ने ये चुनाव जेल से ही लड़ा था. उस वक्त भी ऐसे ही पोस्टर लगाए गए थे. 




इसके बावजूद पुलिस तफतीश कर यह साफ कर लेना चाहती है कि कहीं यह पोस्टर उमेश पाल शूटआउट के बाद तो नहीं तैयार कराए गए. अगर ऐसा हुआ और पोस्टर नया होने की पुष्टि हुई तो पुलिस इससे जुड़े लोगों पर कार्रवाई कर सकती हैं. 


ये भी पढ़ें- Akanksha Dubey Case: आकांक्षा दुबे मौत मामले में कांग्रेस नेता अजय राय ने किया बड़ा दावा, कहा- 'ये आत्महत्या नहीं बल्कि... '