Umesh Pal Murder Case: प्रयागराज में उमेश पाल और दो सरकारी गनर शूटआउट केस में पुलिस लगातार एक्शन में जुटी हुई हैं. उमेश पाल मर्डर के फरार अतीक अहमद के परिवार को दो और महिलाओं के ख़िलाफ़ पुलिस ने इनाम घोषित किया है. इनमें अतीक के भाई अशरफ की पत्नी जैनब और बहन आयशा नूरी के खिलाफ पुलिस ने 25-25 हजार का इनाम घोषित किया है. 


अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन के खिलाफ पुलिस ने पहले से ही 50 हजार का इनाम घोषित किया हुआ है. पुलिस इस शूटआउट में फरार तमाम आरोपियों की तलाश कर रही है. घटना के एक साल बाद भी पुलिस इन आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. 
 
खबर के मुताबिक जैनब फातिमा और आयशा नूरी की जल्द ही गिरफ्तारी नहीं होने पर इनाम की राशि बढ़ाई भी जाएगी. इसके अलावा उन्हें भगोड़ा घोषित कर संपत्ति की कुर्की भी की जाएगी. उमेश पाल शूटआउट केस में फरार 3 शूटर्स पर भी पुलिस की ओर से पांच-पांच लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है. 


इन आरोपियों पर भी घोषित है इनाम
इनमें शूटर बमबाज गुड्डू मुस्लिम, साबिर और अरमान पर पांच-पांच लाख का ईनाम पहले से ही घोषित है. 24 फरवरी 2023 को उमेश पाल और दो सरकारी गनर की बम और गोलियों से भून कर हत्या कर दी गई थी. उमेश पाल शूटआउट केस में आरोपी बनाई गई तीनों महिलाएं शाइस्ता परवीन, जैनब फातिमा और आयशा नूरी फरार है.


अतीक अहमद के भाई अशरफ की पत्नी जैनब हटवा की रहने वाली है. बताया जा रहा है कि वो इस साज़िश में शामिल थी, उसे उमेश पाल हत्याकांड की साज़िश से लेकर वारदात तक के बारे में पूरी जानकारी थी. वहीं हत्याकांड को अंजाम देने के बाद गुड्डू मुस्लिम अतीक की बहन आयशा नूरी के घर भी गया था. पुलिस काफी समय से इन आरोपियों की तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक इनका कोई सुराग नहीं लग पाया है. 


Lok Sabha Election 2024: दल मिले दिल नहीं! कांग्रेस के कार्यक्रम से अखिलेश यादव ने बनाई दूरी