Umesh Pal हत्याकांड मामले में पुलिस आज पहुंचेगी कोर्ट, शाइस्ता समेत चार अब भी फरार
Umesh Pal Murder: उमेश पाल शूटआउट केस में 5-5 लाख के इनामी तीन शूटर्स बमबाज गुड्डू मुस्लिम, साबिर और अरमान अब भी फरार हैं, अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन तक भी पुलिस नहीं पहुंच पाई है.
Umesh Pal Shootout: उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर की हत्या मामले की जांच कर रही प्रयागराज पुलिस आज कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर सकती है. सीजेएम कोर्ट में ये चार्जशीट दाखिल होनी है. इस मामले में उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने 25 फरवरी को एक एफआईआर दर्ज कराई थी. एफआईआर में माफिया अतीक अहमद, भाई अशरफ, बेटों, पत्नी शाइस्ता परवीन, शूटर्स गुड्डू मुस्लिम, साबिर, अरमान, मोहम्मद गुलाम और अन्य को आरोपी बनाया था.
उमेश पाल शूटआउट केस में अभी भी 5-5 लाख के इनामी तीन शूटर्स बमबाज गुड्डू मुस्लिम, साबिर और अरमान अब भी फरार हैं, पुलिस अब तक इनका पता नहीं लगा पाई है. वहीं 50 हजार की इनामी माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन भी फरार चल रही है. इसके अलावा पुलिस एनकाउंटर में चार आरोपी मारे जा चुके हैं.
उमेश पाल शूटआउट में पहला एनकाउंटर 27 फरवरी को धूमनगंज थाना क्षेत्र के नेहरू पार्क इलाके में हुआ था, जिसमें क्रेटा चालक अरबाज मारा गया था. जबकि 6 मार्च को कौंधियारा थाना क्षेत्र में उमेश पाल पर पहली गोली चलाने वाला विजय चौधरी उर्फ उस्मान पुलिस मुठभेड़ में मारा गया. इसके बाद 13 अप्रैल को झांसी में यूपी एसटीएफ ने अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर मोहम्मद गुलाम को एनकाउंटर में मार गिराया था. वहीं इस मामले में आरोपी अतीक अहमद और अशरफ की 15 अप्रैल को पुलिस कस्टडी में काल्विन अस्पताल में तीन शूटर्स ने हत्या कर दी थी.
पुलिस कोर्ट में दाखिल करेगी चार्जशीट
उमेश पाल हत्याकांड से जुड़े कई आरोपी जेल में भी बंद है. पुलिस चार्जशीट में हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों की भूमिका स्पष्ट करेगी. नामजद अभियुक्तों के अलावा विवेचना के दौरान सामने आए लोगों के बारे में भी पुलिस चार्जशीट में खुलासा करेगी. केस के विवेचक ये चार्जशीट सीजेएम कोर्ट में दाखिल करेंगे. उम्मीद जताई जा रही है कि पुलिस की पहली चार्जशीट 16 से 17 लोगों के खिलाफ दाखिल की जाएगी. हालांकि इस चार्जशीट के बाद भी पुलिस की जांच जारी रहेगी.
अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन और पांच-पांच लाख रुपए के फरार इनामी शूटर्स के खिलाफ बाद में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की जाएगी. पुलिस की चार्जशीट से ही यह साफ होगा कि उमेश पाल शूटआउट केस में किस तरह से साजिश रची गई थी, किन-किन लोगों की क्या क्या भूमिका थी. चार्जशीट दाखिल होने के बाद केस का ट्रायल शुरू होने का रास्ता साफ हो जाएगा.