कानपुर. कानपुर के बिकरू गांव में आठ पुलिस वालों की हत्या करने वाला गैंगस्टर विकास दुबे यूपी एसटीएफ के साथ कथित मुठभेड़ में मारा गया है. लेकिन उसकी मौत के साथ कई सवाल भी उठने लगे हैं. एबीपी गंगा ये सवाल उठाता है कि क्या विकास दुबे को संरक्षण देने वाले सफेद पोश नेताओं के नाम कभी सामने नहीं आएंगे. कौन-कौन पुलिसवाले विकास दुबे के साथ मिले थे. उज्जैन से उसकी गिरफ्तारी का क्या कनेक्शन था.


विकास की मौत के बाद अब अनसुलझे सवाल


एबीपी गंगा ये सवाल पूछता है कि विकास जो राज खोलता, अब उसका क्या? विकास के साथ अपराध के कई पन्ने दब गये? विकास को संरक्षण देने वालों का खुलासा कैसे होगा? सिस्टम के गद्दारों का राज अब कैसे खोलेगा? विकास दुबे जैसों के साथ देने वाले अब बच जाएंगे?







आईजी मोहित अग्रवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे


विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद तमाम वे सवाल भी अनसुलझे रह जाएंगे कि आखिर विकास दुबे ने अपने जुर्म का साम्राज्य किसके संरक्षण के चलते बढ़ाया. वहीं इस मामले में अभी तक पुलिस ने कुछ भी नहीं कहा है. ये जानकारी मिली है कि कानपुर रेंज के आईजी मोहित अग्रवाल इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. कानपुर के जिला अस्पताल पहुंचे मोहित अग्रवाल ने बताया कि विकास दुबे पुलिस के साथ एनकाउंटर में मारा गया. उन्होंने बताया कि चार पुलिसवाले भी घायल हुये हैं.


ये भी पढ़ें.


Kanpur Encounter: यूपी एसटीएफ के साथ एनकाउंटर में कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे मारा गया