Anupriya Patel In UP Election: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) ने ऊंचाहार (Unchahar) विधानसभा में अपने प्रत्याशी अमरपाल मौर्य के पक्ष में एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया. जनसभा में अनुप्रिया ने वहां के विकास को मुख्य मुद्दा बताते हुए अराजक तत्वों पर कार्रवाई की बात कही. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार और विकास को मुद्दा बनाते हुए अमरपाल मौर्य के पक्ष में जन समर्थन की अपील की. वहीं विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा 10 मार्च के बाद पता चलेगा कि कौन भाप बनकर उड़ा, जिस तरह से जनता का समर्थन मिल रहा है, उससे प्रचंड बहुमत के साथ उत्तर प्रदेश में एनडीए की सरकार बनने जा रही है. 


ऊंचाहार में पहले ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कर चुके हैं जनसभा


बता दें कि अमरपाल मौर्य ऊंचाहार विधानसभा से प्रत्याशी के रूप में ताल ठोक रहे हैं तो वहीं उनके सामने सपा सरकार के पूर्व मंत्री व दो बार से विधायक मनोज पांडे मैदान में हैं. इसको देखते हुए भाजपा शीर्ष नेतृत्व के बड़े चेहरे ऊंचाहार विधानसभा में उतर चुके हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बाद, अमरपाल मौर्य के समर्थन में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने भी जनसभा की और अमरपाल के लिए वोट मांगते हुए ऊंचाहार की जनता के साथ बदलाव की बात की. अनुप्रिया पटेल ने ऊंचाहार की जनता से कहा कि यहां विकास के लिए औद्योगिक संयंत्र स्थापित किए जाएंगे, किसानों नौजवानों व महिलाओं के लिए रोजगार परक अवसर बनाए जाएंगे.


DM से लगाई फरियाद, कहा- साहब मेरी शादी करवा दीजिये और लड़की भी खोज दीजिये, जानिए फिर क्या हुआ


10 मार्च को परिणाम वाले दिन को कही ये बात


अनुप्रिया ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग भाप के उड़ने की बात कह रहे हैं, 10 तारीख के बाद जनता उन्हें भाप की तरह उड़ा देगी. साथ ही उन्होंने बड़े विश्वास के साथ कहा कि 2022 में भी एनडीए की सरकार प्रचंड बहुमत में बन रही है, इसको कोई रोक नहीं सकता. अनुप्रिया ने अमरपाल मौर्य की तारीफ करते हुए कहा कि यह एक ऐसे जनप्रतिनिधि हैं, जिन्होंने अपने विधायक काल में मिलने वाली राशि को गरीब विधवा महिलाओं की बच्चियों की पढ़ाई के लिए समर्पित करने की बात कही है. यह बहुत बड़ी बात है, इससे साबित होता है कि अमरपाल मौर्य जनसेवा के लिए यहां आए हैं, उन्हें किसी पद का लालच नहीं है. इस तरह अनुप्रिया पटेल ने अमरपाल मौर्य के पक्ष में ऊंचाहार की जनता से वोट करने की मांग की और उन्हें हर तरीके का विकास व उनके सुरक्षा के लिए उन्हें आश्वस्त किया.


UP Election 2022: मंच से पुलिसकर्मियों पर भड़के अखिलेश यादव, कहा - 'ऐ पुलिसवालों क्यों कर रहे हो तमाशा'