शामली, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश के शामली जिले में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर एक मामा पिछले दो साल से अपनी भांजी का दुष्कर्म कर रहा था। जब पीड़िता ने पूरी घटना अपनी पड़ोसन को बताई, तो मामा ने घर में सो रही भांजी को जान से मारने की कोशिश की। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई। लड़की के पिता के जग जाने पर मामा वहां से भाग निकला और खुद गांव के पास जंगल में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली।


14 वर्षीय भांजी के साथ दो साल से कर रहा था दुष्कर्म 


आपको बता दें कि पूरा मामला जनपद शामली के सदर कोतवाली क्षेत्र का मामला है, जहां पर रहने वाली 14 वर्षीय एक किशोरी के साथ उसके चाचा का साला दो साल से लगातार दुष्कर्म कर रहा था, जिसके बाद पीड़िता ने परेशान होकर ये सारी बात अपनी पड़ोसन को बताई कि उसके साथ उसका मामा किस प्रकार से गलत काम कर रहा है। पड़ोसन ने लड़की का हौसला बंधाया और उसे 100 नंबर पर कॉल करने के लिए कहा। उसने पुलिस को सूचित किया और उन्हें अपनी आपबीती बताई।


भांजी को जान से मारने की कोशिश की


जब आरोपी मामा को इस बात का पता चला कि उसने सारी बात पुलिस को बता दी है, तो वो दोबारा किशोरी के घर पहुंचा और उसके भाई से सारे परिवार को कोल्ड ड्रिंक में नशे की दवा मिलाकर पीलवा दी। जिसके बाद सुबह करीब 4:00 बजे उसने लड़की को जान से मारने की नियत से उस पर हमला कर दिया, जिसमें लड़की को गंभीर चोटें आई हैं।


आरोपी मामा ने की आत्महत्या


किशोरी का शोर सुनकर उसके पिता उठ गए। पिता ने विरोध किया तो, वह उसपर भी हमला कर फरार हो गया। इस घटना के करीब 4 घंटे बाद आरोपी मामा का शव गांव में ही पास के जंगल में पड़ा मिला। शव के पास से एक बैग भी मिला। जिसमें नशे की दवाई और सल्फास की शीशी बरामद हुई। जिससे यहीं पता चला कि पास के जंगल में जाकर आरोपी मामा ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे प्रकरण की जांच में जुट गई है।


पीड़ित के पिता का बयान


पीड़ित किशोरी के पिता का कहना है कि इसके साथ कहीं बाहर उसने गलत काम किया है। रात में वह फिर गलत काम करता। उसे शाम को बच्चे के हाथ कोल ड्रिंक भेजी, उस में कुछ नशा मिला दिया था। लड़की चिल्लाई, तभी हमारी आंख खुल गई।


पीड़ित के पड़ोसी के बयान


किशोरी के पड़ोसी बिजेंद्र ने बताया कि यह मामला तो काफी दिनों से चला था, लेकिन कोई बात उजागर नहीं हो रही थी। धीरे-धीरे बात सामने आई, तो लोगों ने इसका विरोध किया। आरोपी ने सुबह 4 बजे के करीब लड़की को जान से मारने की कोशिश भी की। लड़की ने सही बताया है। बच्ची बहुत नादान है। हमें सब जानकारी है उसके साथ क्या कुछ हुआ। लड़की ने पुलिस के सामने बयान दिया था कि उसके साथ गंदा काम हो रहा है। उसके साथ गलत काम उसके चाचा का साला (जो रिश्ते में उसका मामा लगता है) करता था। वो लड़की को धमकाया करता था, उसे ठंडे में नशे की दवाई मिलाकर पिलाता था।


किशोरी की पड़ोसन पूजा में बताया कि यह सुना था कि इसकी लड़की के साथ में बलात्कार हो रहा है। लड़की ने खुद हमें कल बताया था। कल पूरे दिन लड़की रोती रही, बोली कि आंटी में क्या करूं। फिर हमने कहा कि तू 100 नंबर पर फोन कर ले या फिर यहां पर अधिकारी आए हुए हैं, उनके पास चली जा। उनके पास में गई होगी जो अधिकारी आए हुए थे। जब बच्ची ने ये फैसला लिया तो आरोपी मामा ने उसे जाने से मारने की कोशिश की।


अपर पुलिस अधीक्षक राजेश श्रीवास्तव का बयान


वहीं, इस पूरे मामले में अपर पुलिस अधीक्षक राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि आज लगभग सुबह 4:00 बजे के करीब एक सूचना प्राप्त हुई कि पीड़ित बच्ची को कुल्हाड़ी से जान से मारने की कोशिश की गई है। जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गई। तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बच्ची व उसके भाई को अस्पताल में दाखिल कराया। इसके बाद आरोपी मामा की तलाश शुरू हुई, सुबह 8 बजे करीब उसका शव पास के जंगल से बरामद हुआ। शव के पास एक बैग पड़ा हुआ था, जिसमें से सल्फास का डिब्बा बरामद हुआ। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रथम दृष्टा जो सल्फास की डिब्बी उसके पास मिली है उससे पता चला है कि उसने आत्महत्या की है लेकिन फिर भी उसके घरवालों और लड़की के घरवालों से पूछताछ की जाएगी और तमाम बिंदुओं पर जांच की जाएगी।