भतीजे की हत्या के बाद चाचा ने की आत्महत्या, पुलिस ने दरवाजा तोड़कर बरामद किया शव
बलरामपुर में चाचा-भतीजे का शव मिलने से हड़कंप मच गया। दोनों के शव बंद कमरे से बरामद हुए हैं। पुलिस को आशंका है कि मृतक ने पहले मासूम का गला काटा और बाद में खुद गला रेत कर आत्महत्या की है।
![भतीजे की हत्या के बाद चाचा ने की आत्महत्या, पुलिस ने दरवाजा तोड़कर बरामद किया शव Uncle commits suicide after killing nephew in balrampur भतीजे की हत्या के बाद चाचा ने की आत्महत्या, पुलिस ने दरवाजा तोड़कर बरामद किया शव](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2019/11/27133554/murder1-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बलरामपुर, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश में बलरामपुर जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र में मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने चाकू से अपने मासूम भतीजे की गला रेतकर हत्या कर दी। भतीजे की हत्या के बाद चाचा ने भी खुदकुशी कर ली। पुलिस को आशंका है कि मृतक ने पहले मासूम का गला काटा और बाद में खुद गला रेत कर आत्महत्या की है।
मामले में पुलिस अधिकारी देवरंजन वर्मा ने बताया कि बीती रात विजयनगर गांव के निवासी 22 वर्षीय संदीप और उसके सात माह के भतीजे आर्यन का शव घर के कमरें मे पाया गया। उन्होंने बताया कि मृतक संदीप मानसिक रूप से बीमार रहता था और परिवार के लोग उसका इलाज करा रहे थे। संदीप अपने भतीजे आर्यन को घुमाने के लिये निकला था। देर रात तक जब वापस नहीं आया तो घरवालों ने तलाश शुरू की। घर के पास बने दूसरे घर के कमरे में दोनों का खून से लथपथ शव पड़ा मिला ।
पुलिस ने बताया कि घटना के समय कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। कमरे का दरवाजा तोड़कर दोनों शवों को बाहर निकाला गया है। मृतक बच्चे की गर्दन पर कटे का निशान पाया गया है और मृतक संदीप के शरीर पर भी कटे का निशान मिला है। मौके से पुलिस ने चाकू और जहरीली दवा की शीशी भी बरामद किया है।
पुलिस अधिकारी देवरंजन वर्मा ने बताया कि दोनों शवों को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की गहनता से जांच कराई जा रही है।
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)