अनियंत्रित होकर नहर में कूदी कार, चार लोगों में एक का शव बरामद, एक लापता
यहां मुजफ्फरनगर के पुरकाजी थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात अनियंत्रित हुई कार गंग नहर में गिरने से हड़कंप मच गया। इस हादसे में कार सवार 4 युवक गंग नहर में समा गए। जिनमें से दो युवकों को रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सकुशल बाहर निकल लिया गया।
![अनियंत्रित होकर नहर में कूदी कार, चार लोगों में एक का शव बरामद, एक लापता Uncontrolled Car Jumped in Gang River in Muzzafarnagar ABP Ganga अनियंत्रित होकर नहर में कूदी कार, चार लोगों में एक का शव बरामद, एक लापता](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2020/02/13172110/Gang--270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
एबीपी गंगा। यहां मुजफ्फरनगर के पुरकाजी थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात अनियंत्रित हुई कार गंग नहर में गिरने से हड़कंप मच गया। इस हादसे में कार सवार 4 युवक गंग नहर में समा गए । जिनमें से दो युवकों को रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सकुशल बाहर निकल लिया गया। चारों कार सवार युवक हरियाणा के पलवल से गंगा स्नान के लिए हरिद्वार जा रहे थे।
रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान गाड़ी को गंग नहर से बाहर निकाल लिया गया है। गाड़ी के साथ- साथ एक युवक का शव भी गंगनहर से बरामद हुआ है। पुलिस गोताखोरों की मदद से गायब हुए दूसरे युवक को तलाशने में गंग नहर में रेस्क्यू कर रही है।दरअसल, मामला पुरकाजी थाना क्षेत्र के यूपी उत्तराखंड बॉर्डर का है। जहां हरियाणा के पलवल से गंगा स्नान के लिए हरिद्वार जा रहे ब्रेजा कार सवार 4 युवकों की कार अनियंत्रित होकर गंगनहर में गिर गई। हादसे के दौरान कार में सवार चारों युवकों में से दो युवक मोहित और अनुज पानी से बाहर निकाल लिया गया जबकि दो अन्य युवक अनिल और भारत पानी से बाहर नहीं निकल पाए।
आपको बता दें कि रात्रि 2 बजे सड़क में गड्ढे होने के कारण कार अनियंत्रित होकर गंग नहर में गिर गई थी। जिसके बाद सुबह पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने तत्काल गोताखोर और जेसीबी की मदद से गंग नहर में रेस्क्यू ऑपरेशन किया, घंटों चले रेस्क्यू के बाद पुलिस ने गंग नहर से ब्रेजा कार और कार के अंदर से एक युवक अनिल की डेड बॉडी को बाहर निकाल लिया है। जबकि एक युवक अन्य लापता भारत की डेड बॉडी को पुलिस अभी भी गोताखोरों की मदद से तलाश रही है।![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)