महोबा. यूपी के महोबा जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र इलाके में बेकाबू ट्रक ने साइकिल सवार कई छात्रों को रौंद दिया. ट्रक की टक्कर में दो छात्रों की मौत हो गई. सभी छात्र सुगिरा गांव से कोचिंग के लिए कुलपहाड़ जा रहे थे. इस हादसे में तीन छात्र गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. हादसे के बाद इलाके में तनाव का माहौल है.


गुस्साए लोगों ने किया हाईवे जाम
हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने झांसी-मिर्जापुर हाईवे जाम कर दिया. मृतकों के परिजनों ने आरोपी की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग की. लोगों द्वारा प्रदर्शन किए जाने की सूचना मिलने पर सीओ कुलपहाड़ सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंची और लोगों को कार्रवाई का आश्वासन दिया.


कोचिंग लेने जा रहे थे 12वीं के छात्र
खबर के मुताबिक, 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले पांच छात्र साइकिल से तड़के साढ़े पांच बजे कुलपहाड़ के गोविंदनगर में कोचिंग लेने जा रहे थे. इसी दौरान झांसी मार्ग से पीछे से आ रहे ट्रक ने मदनवार रपटा पर छात्रों को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि छात्र साइकिलों समेत कई मीटर दूर जा गिरे.


हादसे में धर्मेन्द्र व कपिल की मौत हो गई जबकि जीतेन्द्र व देवेन्द्र घायल हो गए. जिस समय घटना हुई उस समय कई लोग मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस को फोन कर जानकारी देने की कोशिश की, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया. इसके बाद लोगों ने छात्रों के परिजनों को वहां बुलाया. परिजनों ने छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल मामले की जांच जारी है.


ये भी पढ़ें:



मुजफ्फरनगर: एनकाउंटर में घायल हुआ इनामी बदमाश का शार्प शूटर, लूट और हत्या के कई केस दर्ज


एटा: ठंडी रोटी देने पर होटल मालिक को मार दी गोली, पिस्टल के साथ दो आरोपी गिरफ्तार