Under-19 Women's Asia Cup: सोनम यादव ने फिर से किया फिरोजाबाद का नाम रोशन, फाइनल में 2 विकेट लेकर भारत को दिलाई जीत
Firozabad News: सोनम यादव ने मलेशिया में हुए अंडर-19 महिला विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाई है. सोनम की इस उपलब्धि पर परिवार वाले गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.

Under-19 Women's Asia Cup: मलेशिया में हुए अंडर-19 महिला विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की, जिसमें सोनम यादव ने अहम भूमिका निभाई. फाइनल मुकाबले में सोनम ने दो विकेट चटकाकर बांग्लादेश को हराकर टीम इंडिया को 41 रन से जीत की ओर अग्रसर किया. उनके शानदार प्रदर्शन से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है.
सोनम के क्रिकेट करियर में परिवार का समर्थन और लोगों की दुआओं का बड़ा योगदान है. खेल के दौरान सोनम ने चोट के बावजूद मैदान में उतरकर प्रदर्शन किया. फिटनेस बनाए रखने के लिए उन्होंने घरेलू उपचार और प्रार्थनाओं का सहारा लिया. सोनम का परिवार फिरोजाबाद के एक साधारण घर में रहता है. उनकी माता-पिता ने अपनी बेटी के क्रिकेट करियर को संवारने के लिए कई संघर्ष किए. इसी के चलते घर पर ही सोनम के लिए एक प्रैक्टिस सेंटर बनाया जा रहा है, ताकि वह और बेहतर प्रदर्शन कर सकें.
सोनम के परिवार वालों ने प्रशासन की उपेक्षा पर जताई नाराज़गी
सोनम ने भले ही देश को गर्व का क्षण दिया है, लेकिन स्थानीय प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस पहल नहीं की गई है. परिवार को उम्मीद है कि उनकी बेटी के इस उपलब्धि पर ध्यान दिया जाएगा और उचित सहयोग मिलेगा. सोनम की माँ ने कहा कि उनकी बेटी ने साबित कर दिया कि मेहनत और लगन से सब कुछ संभव है.
उन्होंने समाज में अपनी पहचान बनाई है और उन सभी आलोचकों को गलत साबित किया है, जो पहले उन्हें कम आंकते थे. सोनम की सफलता सिर्फ उनका ही नहीं, बल्कि हर उस माता-पिता का गर्व है, जो अपनी बेटियों को सपने देखने और पूरा करने का हौसला देते हैं. महिला विश्व कप में भारतीय टीम से खेलने वाली सोनम यादव की इस उपलब्धि पर पूरा परिवार गौरवान्वित महसूस कर रहा है.
ये भी पढे़ं: उत्तराखंड में क्रिसमस के मौके पर बढ़ सकती है ठंड, पहाड़ी और मैदानी इलाकों में बर्फबारी की उम्मीद
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
