Poonam Yadav News: फिरोजाबाद की 16 वर्षीय सोनम यादव (Sonam Yadav) साउथ अफ्रीका में भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप (Under19 Womens World Cup) फाइनल का हिस्सा बनी हैं. उन्हें भारतीय टीम (Indian Team) के प्लेइंग इलेवन (Playing-11) में शामिल होने का मौका मिला है. यह मैच भारतीय समय अनुसार शाम 5:00 बजे शुरू हुआ है. बेटी की कामयाबी को लेकर सोनम यादव के परिवार में खुशी की लहर है. परिवार वालों का कहना बड़ी मेहनत से वह इस मुकाम तक पहुंची है.
फिरोजाबाद के राजा के ताल कस्बे की रहने वाली 16 वर्षीय सोनम यादव को बचपन से ही क्रिकेट खेलना का शौक था. सोनम यादव बाएं हाथ की स्पिनर हैं. पहले भी कई मैचों में उन्होंने अच्छे विकेट हासिल किए हैं. इसका नतीजा यह भी है कि वह अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में खेल रही हैं. फाइनल मैच को लेकर सोनम यादव के परिवार और गांव के लोगों में काफी उत्साह है. लोगों का मानना है कि इंडिया की टीम फाइनल जीतेगी. सोनम यादव के परिवार में उनकी तीन बहन और एक भाई हैं. उन्हें क्रिकेट में आगे ले जाने में सबसे बड़ा योगदान उनके बड़े भाई अमन का है. सोनम यादव के बड़े भाई और पिता ग्लास फैक्ट्री में नौकरी करते हैं.
सोनम के परिवार बेटी की सफलता पर कर रहा फक्र
अमन यादव ने कहा, 'वह आज अपनी मेहनत से यहां तक पहुंची है. पूरे दिन ग्राउंड पर प्रैक्टिस करना सुबह जाना फिर दोपहर में खाना खाकर फिर शाम को जाना उसने बहुत मेहनत की है. परिवार का पूरा सपोर्ट रहा है.दिक्कत तो बहुत आई है परिवार में बहुत तंगी थी मैंने भी बहुत मेहनत की है. क्रिकेट की ड्रेस, शूज और बैट काफी महंगे आते हैं. उसके लिए हमें रुपये इकट्ठे करने पड़ते थे. मेरा मानना है कि और मेहनत करेगी तो और आगे जाएगी.' मां गुड्डी देवी ने बताया कि हम लोग खेती-बाड़ी करते थे. हम लोगों ने और बेटी ने भी बहुत मेहनत की है. आज पूरे गांव में खुशी है.
ये भी पढ़ें -
Kaushambi News: कौशांबी के उदयराज का मुंबई में धर्मपरिवर्तन, अहमद हुसैन बनकर पढ़ने लगा घर पर नमाज