आगरा, एबीपी गंगा। शेक्सपीयर का मशहूर कथन है कि नाम में क्या रखा है। लेकिन उत्तरप्रदेश की राजनीति में नाम पर ही सियासत हो रही है. 14 सितंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा मंडल की समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिया था कि निर्माणाधीन मुगल म्यूजियम का नाम बदलकर छत्रपति शिवाजी महाराज म्यूजियम रखा जाए. उन्होंने इस बारे में ट्वीट भी किया. जिसमें उन्होंने कहा था कि नए उत्तर प्रदेश में गुलामी के प्रतीकों की कोई जगह नहीं है. इसलिए हमने यह फैसला किया है कि मुगल म्यूजियम का नाम अब छत्रपति शिवाजी महाराज म्यूजियम रखा जाए.
इस घोषणा के साथ ही उत्तर प्रदेश ही नहीं पूरे देश में एक बार फिर से नाम की सियासत शुरू हो गई है. अब आगरा के अग्रवाल समाज की तरफ से यह मांग की गई है कि मुगल म्यूजियम का नाम शिवाजी के नाम पर नहीं महाराजा अग्रसेन के नाम पर किया जाए. महाराजा अग्रसेन यूथ ब्रिगेड के संरक्षक विनोद बंसल ने कहा कि 5 हजार सालों से आगरा अग्रवालों की राजधानी रही है. आज से 5 हजार साल पहले जब महाराजा अग्रसेन की राजधानी अग्रोहा थी तो उन्होंने अपने छोटे भाई महासेन को आगरा प्रांत का मुखिया बनाकर भेजा था.
अग्रसेन को आगरा में नहीं मिला सम्मान
बंसल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन का काल समानता, समरसता और सामाजिक न्याय का स्वर्ण काल था. ऐसे में पिछले 5 हजार सालों से आगरा अग्रवाल समाज का सबसे बड़ा केंद्र रहा है. इसलिए सरकार को अग्रवालों का सम्मान करते हुए प्रस्तावित शिवाजी म्यूजियम का नाम बदलकर महाराजा अग्रसेन के नाम पर रखना चाहिए. बंसल ने कहा कि उन्हें अन्य किसी के नाम से आपत्ति नहीं है लेकिन आगरा में अग्रसेन महाराज को वह सम्मान नहीं मिला जो मिलना चाहिए. ऐसे में उनके नाम पर इस म्यूजियम को रखा जाए. उन्होंने कहा कि आगरा में पहले से ही शिवाजी के नाम से मूर्ति और चौक भी हैं.
बीजेपी के साथ खड़ा रहा अग्रवाल समाज
महाराजा अग्रसेन यूथ ब्रिगेड के दूसरे संरक्षक गोविंद अग्रवाल ने भी सरकार से यही मांग की. उन्होंने कहा कि म्यूजियम का नाम महाराजा अग्रसेन के नाम पर रखा जाए क्योंकि वोट हो या किसी भी आर्थिक मदद की जरूरत हो अग्रवाल समाज हमेशा से बीजेपी के साथ खड़ा रहा है. ऐसे में अग्रवाल समाज के साथ न्याय होना चाहिए. उन्होंने कहा कि ऐसा करने से आगरा में निवास करने वाले 5 लाख वैश्य परिवारों के साथ न्याय होगा. उन्होंने सरकार को चेतावनी भरे लफ्जों में यह भी कहा अगर उन्हें न्याय नहीं मिलता तो वह आगे आंदोलन की रूपरेखा बनाएंगे.
नाम पर सियासत!
गौरतलब है कि जब से मुख्यमंत्री ने म्यूजियम का नाम शिवाजी के नाम पर रखने का फैसला किया है तब से कई सारे संगठन सामने आए हैं. अखिल भारतीय जाट महासभा की तरफ से सरकार से मांग की गई प्रस्तावित शिवाजी महाराज म्यूजियम का नाम महाराजा सूरजमल के नाम पर रखा जाए क्योंकि मुगलों से लोहा लेने में सूरजमल ने एक अहम भूमिका निभाई थी. इसके साथ ही ब्राह्मण समाज की तरफ से भी लगातार यह मांग हो रही है भगवान परशुराम के नाम पर इस म्यूजियम का नाम रखा जाए.
ये भी पढ़ेंः
यूपीः सीएम योगी ने दिए पीएसी जवानों को प्रमोट करने के आदेश, अफसर के खिलाफ होगी कार्रवाई
बिहार के नए डीजीपी संजीव सिंघल का है यूपी से खास कनेक्शन, जानिए क्यों मन रहा है संभल में जश्न