Pilibhit News: पीएम मोदी के खेलो इंडिया प्रोजेक्ट के तहत पीलीभीत में हुआ तैराकी खेल का शुभारंभ, ऐसे मिलेगी एंट्री
Pilibhit: तैराकी खिलाड़ियों के आज से पंजीकरण शुरू हो गए है. मेडिकल टेस्ट में फिट पाए जाने वाले खिलाड़ियों को ही पूल में एंट्री मिलेगी
Swimming Games launched in Pilibhit: पीलीभीत में पीएम मोदी के 'खेलो इंडिया प्रोजेक्ट' के तहत तरण ताल में तैराकी खेलों का शुभारंभ किया गया. खेलों का उद्घाटन जिलाधिकारी पुलकित खरे ने किया. खेलों में हिस्सा लेने वाले तैराकों का पहले रजिस्ट्रेशन होगा, उसके बाद उनका मेडिकल किया जाएगा जब जाकर उन्हें पूल में एंट्री मिलेगी. तैराक खिलाड़ियों के लिए आज से पंजीकरण शुरू हो गए हैं.
पीलीभीत में तैयार होंगे अंतरराष्ट्रीय स्तर के तैराक
तरण ताल में जिलाधिकारी पुलकित खरे ने तैराकों की जमकर हौसला अफजाई की. बता दें की एक जिला एक खेल के तहत पूरे प्रदेश में अकेले पीलीभीत का तैराकी के लिए चयन हुआ है. अब यहां के तैराकों को प्रधानमंत्री खेलो इंडिया के तहत मिलने वाली योजनाओं का लाभ मिल सकेगा. इस मौके पर मीडियाकर्मयों से बातचीत के दौरान जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बताया कि लंबे समय के बाद कोरोना केस कम होने पर तैराक खिलाड़ियों के लिए पीएम मोदी के खेलो इंडिया प्रोजेक्ट के तहत तरण ताल का शुभारंभ किया गया है. स्वीमिंग में रुचि रखने वाले खिलाड़ियों को यहां प्रशिक्षण दिया जाएगा और अंतरराष्ट्रीय स्तर के तैराक तैयार किए जाएंगे.
ऐसे मिलेगी खेल में एंट्री
तैराकों को सर्वप्रथम अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके बाद उनका मेडिकल टेस्ट किया जाएगा. मेडिकल टेस्ट में सब कुछ सही मिलने के बाद ही किसी खिलाड़ी को स्वीमिंग पूल में एंट्री मिलेगी. बता दें कि पीलीभीत के वीसलपुर में सबसे अधिक तैराक हैं अब ये तैराक प्रशिक्षकों की देखरेख में अपना करियर बना सकेंगे.
यह भी पढ़ें:
UP News: गाजियाबाद में हिजाब पहन कर आई छात्राओं को नहीं बांटे गए टैबलेट, प्रिंसिपल ने दी यह जानकारी
Ghaziabad News: गाजियाबाद पुलिस ने 48 घंटे में सुलझाई हत्या की गुत्थी, ऐसे हुआ पूरे मामले का खुलासा