उत्तर प्रदेश में संविदाकर्मी से छेड़छाड़ के मामले में अनु सचिव इच्छाराम यादव को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है. हाल ही में यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो हुआ तो इसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ा और 12 दिन पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है.


वहीं अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सूचना सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी ने इसको लेकर ट्वीट किया है. इसमें उन्होंने कहा है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.


'माकूल इलाज जारी'  
शलभ मणि त्रिपाठी ने ट्वीट किया है, "हैवान सचिवालय अफ़सर इच्छाराम यादव गिरफ्तार कर लिया गया गया है, “माकूल इलाज“ लगातार जारी है."



बता दें कि हाल ही में यूपी सचिवालय में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में तैनात अनु सचिव इच्छाराम यादव पर कथित तौर पर संविदाकर्मी महिला से छेड़छाड़ और अभद्रता का वीडियो वायरल हुआ. वायरल हुई वीडियो में आरोपी इच्छाराम यादव महिला कर्मी से छेड़छाड़ करता दिखाई दे रहा है.


वहीं इससे हताश होकर महिलाकर्मी ने ये वीडियो सोशल मीडिया और पुलिस को शेयर कर दी. महिला संविदाकर्मी ने सबूत के तौर पर लखनऊ के हुसैनगंज थाने में तहरीर दी. इस संवेदनशील मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने में 12 दिन लग गए. फिलहाल आरोपी इच्छाराम पुलिस की गिरफ्त में है. 


12 दिन बाद हुई गिरफ्तारी
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दूसरी तरफ जब आरोपी इच्छाराम यादव से इस वीडियो को लेकर सवाल किए गए तो आरोपी ने कहा, "हां मैं वीडियो में हूं. आप को क्या लेना देना है." पीड़ित महिला ने 29 अक्टूबर को हुसैनगंज थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत की थी, इसके बाद पुलिस ने इसे 12 दिन बाद गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारी का कहना है कि इस पूरे मामले में मुकदमा 29 अक्टूबर को दर्ज किया जा चुका है और आगे जांच की जा रही है. पीड़ित को बयान के लिए बुलाया गया है. आगे की कार्रवाई जारी है. 


ये भी पढ़ें


Kasganj Youth Death: 24 घंटे से कम वक्त में पिता चांद मियां की जुबान बदली, पहले पुलिस को बताया कातिल, अब कार्रवाई से संतुष्ट


चुनाव से पहले उत्तराखंड में BJP को आई पूर्व कांग्रेसी सीएम एनडी तिवारी की याद, देगी यह सम्मान