UP News: अंडरवर्ल्ड डॉन बबलू श्रीवास्तव की कोर्ट में होगी पेशी, भारी सुरक्षा के बीच बरेली से प्रयागराज रवाना
Prayagraj News: सर्राफा कारोबारी पंकज महिंद्रा के अपहरणकांड मामले में डॉन बबलू श्रीवास्तव की कल प्रयागराज जिला कोर्ट में पेशी है. बबलू श्रीवास्तव को बरेली सेंट्रल जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है.
UP News: उत्तर प्रदेश के माफिया डॉन बबलू श्रीवास्तव की कल प्रयागराज जिला कोर्ट में पेशी है. अंडरवर्ल्ड डॉन बबलू श्रीवास्तव का नाम प्रयागराज जिले के बहुचर्चित सर्राफा कारोबारी पंकज महिंद्रा के अपहरणकांड से जुड़ा है. इसी मामले में माफिया डॉन बबलू श्रीवास्तव को प्रयागराज जिला कोर्ट में पेश होकर अपना बयान दर्ज कराना है. फिलहाल इस सिलसिले में अंडरवर्ल्ड डॉन बबलू श्रीवास्तव को बरेली सेंट्रल जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच प्रयागराज ले जाया जा रहा है.
मिल रही जानकारी के अनुसार बबलू श्रीवास्तव को बरेली से सड़क मार्ग के जरिए प्रयागराज ले जाया जा रहा है. बबलू श्रीवास्तव को प्रयागराज पहुंचने के बाद नैनी सेंट्रल जेल या फिर पुलिस लाइंस में रखा जा सकता है. इसके बाद सोमवार को बबलू श्रीवास्तव गैंगस्टर स्पेशल जज विकास कुमार श्रीवास्तव की अदालत में पेश होगा. फिलहाल अंडरवर्ल्ड डॉन बबलू श्रीवास्तव को पेशी पर आने में अपनी जान का डर सता रहा है, जिसे लेकर उसने बरेली सेंट्रल जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग से पेशी की गुहार लगाई थी.
कल जिला कोर्ट में होगी पेशी
हालांकि जिला जज कोर्ट ने उसकी अर्जी खारिज कर दी थी. इसके साथ ही जिला कोर्ट ने बबलू श्रीवास्तव को 16 अक्टूबर के दिन बयान दर्ज कराने के लिए तलब किया था. बबलू श्रीवास्तव ने अदालत से जेल अधीक्षक और अपने वकील के जरिए कहा था कि इतने लंबे सफर में उसकी जान को खतरा हो सकता है. इसलिए उसकी पेशी वीडियो कांफ्रेंसिंग से करवाई जाए.
2015 में हुई थी व्यपारी की किडनैपिंग
बता दें कि प्रयागराज में सराफा कारोबारी पंकज महिंद्रा की जवाहर स्क्वायर कोतवाली क्षेत्र में ज्वैलरी की दुकान थी. जिसे 2015 में 5 सितंबर की रात को दुकान बंद करके कार से घर जाते समय अगवा किया गया था. जिसके बाद बदमाशों में उनकी कार संगम स्थित बंधवा में लेटे हनुमान मंदिर के पास छोड़ दी थी. वहीं बदमाशों ने फिरौती के लिए 10 करोड़ रुपये की मांग रखी थी. मामले में पुलिस ने तेजी दिखाते हुए उन्हें फतेहपुर जिले के एक फार्म हाउस में सकुशल बरामद कर लिया था.
यह भी पढ़ेंः
Lok Sabha Election: संजय निषाद की पार्टी ने शुरू किया महा जनसंपर्क अभियान, जानें क्या है इस यात्रा का मकसद?