Unemployment In Uttar Pradesh: केंद्र सरकार ने बुधवार को संसद (Parliament News) में जानकारी दी है कि साल 2018 से साल 2020 के बीच 9140 लोगों ने बेरोजगारी (Unemployment In India) के चलते आत्महया कर ली. सरकार ने यह भी बताया है कि इसी समयावधि में 16 हजार से अधिक लोगों ने दिवालिया होने या कर्ज में डूबे (Bankrupt or Indebted) होने के कारण जान दे दी.


गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) द्वारा राज्यसभा (Rajyasabha) में दी गई जानकारी के अनुसार साल 2020 में सबसे अधिक 3548 लोगों ने जबकि साल 2019 में 2851 और साल 2018 में 2741 लोगों ने बेरोजगारी की वजह से आत्महत्या की. वहीं दिवालियापन या कर्ज में डूबे होने के कारण साल 2020 में 5213,साल 2019 में 5908 और साल 2018 में 4970 लोगों ने आत्महत्या की.


राष्ट्रीय औसत से कम है यूपी का आंकड़ा
एक ओर जहां सरकार ने अपने कई सर्वे में माना है कि बेरोजगारी की दर ऊंची है तो वहीं सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनमी के एक डेटा में यह सामने आया है कि यूपी में महिलाओं और युवाओं के बीच सबसे ज्यादा बेरोजारी है.


संस्था के आंकड़ों के मुताबिक बीते साल 2021 में उत्तर प्रदेश में रोजगारी का आंकड़ा राष्ट्रीय औसत से भी कम है. साल 2016 में 15 से 29 आयु वर्ग वाली योग्य आबादी में से कुल 1 करोड़  53 लाख 90 हजार यानी 24.79% ,साल 2019 में 1करोड़ 35 लाख 70 हजार यानी 20.49 % और  साल 2021 में 1 करोड़ 21 लाख 70 हजार यानी 17.14 % के पास ही रोजगार था. इस मामले में राष्ट्रीय औसत 19.48%  है.


क्या है महिलाओं का हाल?
अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार यूपी में ग्रेजुएशन या उससे ज्यादा की शिक्षा ग्रहण करने वालों में से साल 2016 में 93 लाख यानी 49.2% साल 2019 में 99 लाख 20 हजार यानी 50.03% और साल 2021 यह आंकड़ा घटकर 79 लाख 10 हजार हो गया. इसका मतलब है साल 2021 में सिर्फ 43.73% लोगों के पास ही रोजगार था. वहीं इस मामले में राष्ट्रीय औसत 49.33 % है.


दूसरी ओर 15 या उससे अधिक आयुवर्ग की महिलाओं की बात करें तो यूपी में साल 2016 में 26 लाख 50 हजार यानी 3.85%, साल 2016 में 21 लाख 50 हजार यानी 15 लाख 10 हजार 2.78 % और साल 2021 में सिर्फ 15 लाख 10 हजार यानी 1.88 % के पास ही रोजगार था. इस क्षेत्र में राष्ट्रीय औसत 8.19% है जो उत्तर प्रदेश से बहुत आगे है.


UP Election 2022: सपा के इस बड़े नेता ने परिवारवाद को लेकर अपनी पार्टी को घेरा, पूछ दिया ये सवाल


UP Election Voting: जयंत चौधरी नहीं कर पाएंगे मतदान? उमा भारती ने किया यह ट्वीट तो मिला जवाब