Unemployment Rate India: उत्तराखंड, राजस्थान, MP और UP सहति इन 11 राज्यो में है सबसे ज्यादा बेरोजगारी
Unemployment Rate : राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और झारखंड में बढ़ी बेरोजगारी दर, गुजरात और बंगाल में सबसे कम रही बेरोजगारी दर, मंगलवार को जारी हुए आंकड़े.
Unemployment Rate India : भारत के जनवरी-मार्च 2020-21 की तीमाही के दौरान बेरोजगारी दर 22.9 पर पहुंच गई. 11 राज्यों के शहरी इलाकों में रहने वाले हर उम्र के लोगों में बेरोजगारी दर दहाई अंक में चली गई. वहीं 15 से 29 वर्ष के लोगों में बेरोजगारी दर सबसे ज्यादा रही. हालांकि अक्टुबर से दिसंबर की तीमाही में 12 राज्यों के शहरी इलाकों में रहने वाले बेरोजगारी दर दहाई अंकों में थी.
इन राज्य में सबसे ज्यादा बेरोजगारी
इस तीमाही के दौरान सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर जम्मू- कश्मीर में 17.6 फीसदी रही. जो कि उससे पहले अक्टुबर से दिसंबर की तीमाही के दौरान 17.8 फीसदी थी. मंगलवार को आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (PLFS) द्वारा मार्च 2020-21 तीमाही के बेरोजगारी दर के आंकड़े जारी किए गए. जम्मू कश्मीर के बाद सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर वाले राज्य क्रमश: उत्तराखंड, केरल, उड़ीसा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, झारखंड, तमीलनाडु, उत्तर प्रदेश और हरियाणा रहे.
गुजरात और बंगाल में सबसे कम रही बेरोजगारी
बेरोजगारी दर के जारी आंकड़ों के अनुसार मार्च 2021 की तीमाही के दौरान सबसे कम बेरोजगारी दर गुजरात में 3.8 फीसदी रही. इसके बाद सबसे कम बेरोजगारी दर पश्चिम बंगाल में 4.8 फीसदी रही. महिलाओं में बेरोजगारी के मामले में तो 13 राज्य ऐसे रहे जहां बेरोजगारी दर दहाई के आंकड़े में चली गई. जबकि पुरुषों की बात करें तो 11 राज्यों में बेरोजगारी दर दहाई के आंकड़े में रही.
15 से 29 साल के युवाओं में सबसे ज्यादा बेरोजगारी
युवाओं में बेरोजगारी दर जनवरी-मार्च 2020 की तीमाही में 9.1 फीसदी की तुलना में जनवरी-मार्च 2021 की तीमाही के दौरान बढ़कर 9.4 फीसदी हो गई. युवाओं में सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर 15 से 29 साल के बीच रही. ये आंकड़े राष्ट्रीय सांख्यिकी विभाग PLFS द्वारा जारी करता है. जिसमें हर तीमाही के दौरान रोजगारी और बेरोजगारी दर के आंकड़े बताए जाते हैं.
ये भी पढ़ें-
UP Elections 2022: आज झांसी पहुंचेगा अखिलेश यादव का 'विजय रथ', तैयारियों में जुटे कार्यकर्ता