UCC: 'विरोध के बावजूद लागू कर दिया जाएगा यूनिफॉर्म सिविल कोड', बस्ती में बोले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
Basti News: केशव प्रसाद मौर्य ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के महागठबंधन की तर्ज पर 'पीडीए' बनाने का मतलब समझाया. उन्होंने कहा कि 'पी' से परिवारवाद, 'डी' से दंगा और 'ए' से अपराधियों का संघ है.
UP Politics: बस्ती (Basti) पहुंचे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में बीजेपी (BJP) के 350 से अधिक सीटें जीतने का दावा किया. उन्होंने कहा कि 2024 में नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. केशव प्रसाद मौर्य दौर ब्लॉक क्षेत्र में आयोजित लाभार्थी सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे थे. उन्होंने मीडिया के सवालों का तमाम मुद्दों पर बेबाकी से जवाब दिया. विपक्ष पर तीखी टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि सीता और राम का नाम लेने मात्र से ही बीजेपी 80 प्लस 40 लोकसभा की 120 सीट जीत जाएगी. लाभार्थी सम्मेलन में आई जनता को देखकर उपमुख्यमंत्री गदगद हो गए. उन्होंने भीड़ देखकर कहा कि देश में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ आम जनता भी पसीना बहा रही है. आने वाले चुनाव में फायदा निश्चित तौर पर बीजेपी को मिलेगा.
केशव प्रसाद मौर्य ने बताया 'पीडीए' का मतलब
केशव प्रसाद मौर्य ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के महागठबंधन की तर्ज पर 'पीडीए' बनाने का मतलब समझाया. उन्होंने कहा कि 'पी' से परिवारवाद, 'डी' से दंगा और 'ए' से अपराधियों का संघ है. उन्होंने दावा किया कि पिछड़ा और दलित समाज ने अखिलेश यादव का साथ छोड़ दिया है. अखिलेश यादव ने पिछड़ों और दलितों का दमन किया. शासन करने के लिए फूट डालो और राज करो की नीति अपनाई. फरीदकोट में हुई गोलीबारी पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है.
'विरोध के बावजूद लागू कर दिया जाएगा UCC'
घटना पर सरकार कार्रवाई भी कर रही है. दोबारा घटना को रोकने के लिए रणनीति तैयार की जा रही है. यूनिफॉर्म सिविल कोड पर जमीअत उलेमा ए हिंद के विरोध पर भी उन्होंने टिप्पणी की. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कुछ लोग अयोध्या में भगवान राम के मंदिर का भी विरोध कर रहे थे. उनके विरोध के बावजूद भगवान राम का मंदिर बन रहा है. उन्होंने कहा कि समान नागरिक संहिता को भी विरोध के बावजूद देश में लागू कर दिया जाएगा.