Budget 2020: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया बजट, जानें- बड़े एलान
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण थोड़ी देर में देश का आर्थिक बजट पेश करने जा रही हैं। जानें बजट से संबंधित पल-पल की अपडेट। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण थोड़ी देर में देश का आर्थिक बजट पेश करने जा रही हैं। जानें बजट से संबंधित पल-पल की अपडेट।
ABP News Bureau
Last Updated:
01 Feb 2020 01:44 PM
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- करदाताओं का आधार के अनुसार सत्यापन शुरू किया जा रहा है। उपभोक्ता इनवॉइस के लिए गतिमान क्यूआर-कोड का प्रस्ताव। कारोबार आसान बनाने के लिए सीमा शुल्क में उपाय किए गए हैं। भारत अब विश्व स्तरीय सामान बना रहा है और वैसे ही सामान का निर्यात कर रहा है। फुटवियर और फर्नीचर जैसे मदों पर सीमा शुल्क बढ़ाया जाएगा।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- प्रत्यक्ष कर में मुकदमेबाजी को कम करने के लिए 'विवाद से विश्वास' योजना लाई जाएगी, यह 30 जून 2020 तक जारी रहेगी।
बजट से शेयर बाजार में भारी निराशा। सेंसेक्स 600 पॉइंट गिरा।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा-डिविडेंट डिस्ट्रीब्यूशन टैक्स को हटाने का प्रस्ताव, कंपनियों को DDT देने की जरूरत नहीं होगी, डिविडेंट पर टैक्स प्राप्तकर्ता को देना होगा।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- स्टार्टअप प्रणाली को बढ़ावा देने के लिए टैक्स में रियायत, लाभ की 100% कटौती के लिए कुल कारोबार की सीमा 25 करोड़ से बढ़ाकर 100 करोड़।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- स्टार्टअप हमारी अर्थव्यवस्था के लिए विकास इंजन के रूप में उभरकर आए हैं। विद्युत क्षेत्र में निवेश के लिए नई घरेलू कंपनियों को 15% रियायती कॉर्पोरेट टैक्स देने का प्रस्ताव। विदेशी सरकारों और अन्य विदेशी निवेश की सॉवरेन धन निधि के लिए टैक्स रियायत की घोषणा।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- 5 लाख तक की आय वालों को कोई टैक्स नहीं देना है। प्रस्तावित टैक्स प्रस्तााव से मध्य वर्ग को भारी फायदा होगा। 5 लाख से 7.5 लाख तक की आय पर 10 पर्सेंट टैक्स लगेगा, 20 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत किया गया है। 7.5 लाख से 10 लाख तक की आय पर 15 प्रतिशत इनकम टैक्स। 10 लाख से 12.5 लाख की आय पर 20 पर्सेंट टैक्स लगेगा। यह पहले 30 प्रतिशत था। 12.5 लाख से 15 लाख की आय- 25 प्रतिशत, 15 लाख से ऊपर पहले की तरह 30 प्रतिशत टैक्स लगेगा। नई टैक्स व्यवस्था टैक्सपेयर्स के लिए वैकल्पिक होगा, इसमें कोई डिडक्शन शामिल नहीं होगा, जो डिडक्शन लेना चाहते हैं वो पुरानी दरों से टैक्स दे सकते हैं।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- हमारी सरकार ने कई कदम उठाए हैं। ये विकास की गति तेज करने के लिए। कॉरपोरेट टैक्स में भारी कमी की गई है। इससे कंपनियों को कारोबार विस्तार में मदद मिलेगी।।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- अगले साल 22.24 लाख करोड़ रुपये की प्राप्ति का अनुमान, कुल खर्च 30 लाख करोड़ रुपये होने का अनुमान। 2020-21 में राजकोषीय घाटा 3.5 पर्सेंट रहने का अनुमान। सरकार ने हाल ही में टैक्स सुधारों की तरफ कदम बढ़ाए हैं। इसका असर होने में थोड़ा वक्त लगेगा। सरकार 5.36 लाख करोड़ रुपये बाजार से उधार लेगी। इसका अधिकतर हिस्सा पूंजीगत खर्चे के लिए होगा।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- सरकार ने 15वें वित्त आयोग की सिफारिशें स्वीकार कर ली हैं।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- नॉन बैंकिंग फाइनैंस कंपनियों और हाउसिंग फाइनैंस कंपनियों को पैसे की कमी नहीं होगी। सरकार इन्हें सपोर्ट करेगी।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- पेंशन फंड रेग्युलेटरी डिवेलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ऐक्ट में बदलाव किया जाएगा। इसके तहत सरकारी कर्मचारियों के एनपीएस ट्रस्ट को पीएफआरडीएआई से अलग किया जाएगा। इसमें सरकार की जगह कर्मचारियों को ही पेंशन ट्रस्ट बनाए जाने का अधिकार दिया जाएगा।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- सभी कर्मशल बैंकों की निगरानी की मजबूत व्यवस्था है। सरकार सबको भरोसा दिलाती है कि उनके पैसे बिल्कुल सुरक्षा है। मध्यम और लघु उद्यमियों को पूंजी की कमी नहीं होने दी जाएगी। इसके लिए ट्रस्ट बनाने का फैसला हुआ है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- बैंकों में पैसा जमा कराने वालों के लिए इंश्योरेंस कवर 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया गया है। यानी, अगर बैंक डूबता है तो आपकी 5 लाख रुपये तक की जमा रकम सरकार वापस करेगी।।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- पहले हमने 10 बैंकों का विलय चार बैंकों में किया। इन्हें प्रतिस्पर्धी बनाने की कोशिश होगी। ये शेयर बाजार से अतिरिक्त पूंजी जुटा सकते हैं। हमारे सभी सरकारी बैंकों की हालत सही है। सभी खाताधारियों का पैसा बिल्कुल सुरक्षित है। हम लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- उत्तर-पूर्व के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के विकास के लिए सरकार काम करती रहेगी। नवगठित संघ राज्यों के लिए 2020-21 में 30,757 करोड़ रुपये के आवंटन का प्रस्ताव। लद्दाख संघ राज्य क्षेत्र के लिए 59589 करोड़ रुपये का प्रस्ताव।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- टैक्सपेयर चार्टर को संस्थागत रूप दिया जाएगा। ये हमारे कानून का हिस्सा होगा। हम टैक्सपेयर्स को भरोसा दिलाते हैं कि उनके साथ किसी तरह की प्रताड़ना नहीं होगी। हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। अगर इस तरह की कोई बात हुई तो आपराधिक मामला चलेगा।।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- वित्त मंत्री ने कहा, हमने क्लीन, करप्शन फ्री प्रशासन दिया है। हमने हर नागरिक पर भरोसा जताया है। मेहनतकश महिलाओं पर ध्यान दिया है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- राष्टीय सुरक्षा मोदी सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- इंटरनेशनल सोलर अलायंस बढ़ाने की कोशिश जारी रहेगी। पेरिस सम्मेलन में हमने जो प्रतिबद्धता जताई थी उसे 1 अप्रैल से लागू करना शुरू करेंगे। हालांकि, अभी भी ऐसे थर्मल पावर प्लांट हैं जो पुराने हैं। हम उन्हें बंद करने के बारे में सोचेंगे। उस जमीन का इस्तेमाल किसी और काम के लिए होगा।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- पांच पुरातात्विक जगहों पर म्यूजियम बनेंगें- हस्तिनापुर, शिवसागर, डोलावीरा, आदिचेल्लनूर, राखीगढी। इसके अलावा रांची में ट्राइबल म्यूजियम बनेगा।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की सफलता उल्लेखनीय है। लड़कियों के स्कूल जाने का आंकड़ा लड़कों से ज्यादा है। 98 फीसदी लड़कियां नर्सरी लेवल पर स्कूल जा रही हैं। प्लस टू लेवल पर भी इसी तरह के आंकड़े हैं। लड़कियां लड़कों से किसी मामले में पीछे नहीं।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- क्वांटम टेक्नॉलजी के नए आयाम है। 8 हजार करोड़ रुपये अगले पांच साल में क्वांटम एप्लीकेशन पर खर्च किया जाएगा। भारत तीसरा सबसे बड़ा देश होगा जो बड़े लेवल पर इसका इस्तेमाल करेगा।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- न्यू इकॉनमी- ये इनोवेशन पर आधारित है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, क्वांटर कंप्यूटिंग जैसे तकनीक दुनिया के बदल रहे हैं। थ्री डी प्रिंटिंग भी इसका हिस्सा है। हमें भी इस पर ध्यान देने की जरूरत है। डेटा को न्यू ऑइल कहा जा रहा है। डेटा सेंटर पार्क पूरे देश में बनाए जाएंगे। सभी सार्वजनिक संस्थानों का डेटा हो, आंगनबाड़ी, पुलिस स्टेशन से लेकर शीर्ष स्तर तक डिजिटल के जरिए कनेक्टेड हों। 6 हजार करोड़ रुपये भारत नेट प्रोग्राम के लिए दिए जाएंगे।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- बिजली के मीटर प्री पेड होंगे। धीरे-धीरे पुराने मीटर हटाने का लक्ष्य है। स्मार्ट मीटर से सप्लायर और रेट चुनने का विकल्प होगा। 22 हजार करोड़ रुपए पावर सेक्टर के लिए प्रस्तावित है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- एयर ट्रैफिक भारत में दुनिया के औसत के मुकाबले तेजी से बढ़ रहा है। 100 से ज्यादा नए एयरपोर्ट बनेंगे। 1.7 लाख करोड़ रुपये ट्रांसपोर्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर पर 2020-21 में खर्च होंगे।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- 550 रेलवे स्टेशनों पर वाई फाई सुविधा दी गई है। 27 हजार किलोमटीर ट्रैक का इलेक्ट्रिफिकेशन होगा। ये नए उपाय किए जाएंगे।
1. सोलर पावर ग्रिड रेल पटरी के किनारे बनेगा
2. 150 ट्रेन पीपीपी मोड में चलाने का फैसला
3. तेजस जैसे ट्रेनों की संख्या बढ़ेगी
4. 148 किलोमीटर बेंगलूरू ऊपनगरीय ट्रेन सिस्टम बनेगा।
केंद्र सरकार 25% पैसा देगी।।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- इन्फास्ट्रक्चर पर अगले पांच साल में 100 लाख करोड़ रुपये का निवेश होगा। हाउसिंग, स्वच्छ पानी, हेल्थकेयर, शिक्षण संस्थान, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, वेयरहाउसिंग, सिंचाई जैसे क्षेत्रों में निवेश होगा, 6000 किलोमीटर हाईवे 2024 तक बनेंगे।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- इन्फास्ट्रक्चर पर अगले पांच साल में 100 लाख करोड़ रुपये का निवेश होगा। हाउसिंग, स्वच्छ पानी, हेल्थकेयर, शिक्षण संस्थान, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, वेयरहाउसिंग, सिंचाई जैसे क्षेत्रों में निवेश होगा।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- पीएम की चाहत है कि हर जिला निर्यात के लिहाज से एक्सपोर्ट हब बने। ई-मार्केट प्लेस इसके लिए सहायता कर रहा है। लगभग ढाई लाख वेंडर इससे जुड़े हैं। 27 हजार करोड़ रुपये इसके लिए दिए जाएंगे।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- हम 16 अरब रुपये का कपड़ा आयात करते हैं। इसे रोकने के लिए 1800 करोड़ रुपये की सहायता से स्पेशल स्कीम शुरू होगी। निर्यातकों को सहायता देने के लिए निर्भीक नाम से योजना शुरू की जाएगी।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- घरेलू मैनुफैक्चरिंग बढ़ाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाने के लिए विशेष सहायता दी जाएगी।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- युवाओं के उद्यम क्षमता से हम वाकिफ हैं। उनके लिए ज्यादा से ज्यादा अवसर की जरूरत है। ऐंड टू ऐंड सहायता के लिए एक सिंगल विंडो सिस्टम बनेगा जो नए उद्यमियों की मदद करेगा।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- 99300 करोड़ रुपये शिक्षा के लिए आवंटति कए गए हैं, 3000 करोड़ स्किल डेवलपमेंट के लिए।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- 2030 तक कामकाजी उम्र के हिसाब से भारत सबसे बड़ा देश होगा। नई शिक्षा नीति की घोषणा जल्द होगी। 150 उच्च शिक्षण संस्थान मार्च 2021 तक शुरू हो जाएंगे। इनमें स्किल्ड प्रशिक्षण दिया जाएगा। गुववत्तापूर्ण शिक्षा के लिए डिग्री लेवल ऑनलाइन स्कीम शुरू किया जाएगा। शिक्षा के लिए एफडीआई लाया जाएगा। शिक्षा में बड़े निवेश की जरूरत है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- मेडिकल उपकरणों पर जो टैक्स लगता है उससे मिलने वाले पैसे का उपयोग अस्पताल बनाने में किया जाएगा। टीबी हारेगा, देश जीतेगा- ये अभियान लांच किया गया है। 2025 तक इसे भारत से खत्म किया जाएगा। 69 हजार करोड़ हेल्थ सेक्टर के लिए प्रस्तावित है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- समुद्री इलाकों के किसानों के लिए मछली उत्पादन का लक्ष्य 208 मिलियन टन। 3077 सागर मित्र बनाए जाएंगे। तटवर्ती इलाकों के युवाओं को रोजगार मिलेगा।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- पंप सेट को सौर ऊर्जा से जोड़ने का प्रयास, 20 लाख किसानों को सोलर प्लांट दिए जाएंगे। 15 लाख किसानों को ग्रिड कनेक्टेड पंपसेट से जोड़ा जाएगा।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- हमारी सरकार 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने के लिए प्रतिबद्ध है। कृषि को प्रतिस्पर्धात्मक बनाकर किसानों की उन्नति सुनिश्चित की जा सकती है। पानी की समस्या से जूझ रहे 100 जिलों के लिए व्यापाक उपाय किए जाने का प्रस्ताव।पानी की कमी से संबंधित मुद्दे अब देशभर में गंभीर चिंता का विषय।
वित्त मंत्री ने निर्मला सीतारमण बजट भाषण के दौरान पंडित दीनानाथ कौल की कश्मीरी कविता पढ़ी। हमारा वतन खिलते हुए शालीमार बाग जैसा। हमारा वतन डल झील में खिलता हुआ कमल जैसा। नौजवानों के गर्म खून जैसा मेरा वतन, तेरा वतन, हमारा वतन, दुनिया का सबसे प्यारा वतन।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- मैं इस बजट को दो अत्याधुनिक विकास की पृष्ठभूमि में पेश करना चाहती हूं, बजट के तीन अहम विषय हैं, महत्वाकांक्षी भारत, सबके लिए आर्थिक विकास, हमारा संरक्षित समाज।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- 2009-14 के दौरान मुद्रास्फीति 10.5% के दायरे में थी। 2014-19 में भारत का एफडीआई बढ़कर 284 बिलियन अमेरिकी डॉलर पर पहुंचा, केंद्र सरकार का ऋण घटकर मार्च 2019 में जीडीपी के 48.7% पर आ गया। हम पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास से कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की गति गई गुना बढ़ी।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- जीएसटी से देश आर्थिक रूप से एकीकृत हुआ, इंस्पेक्टर राज खत्म हुआ। 1 अप्रैल 2020 से सरलीकृत नई विवरणी प्रणाली शुरू की जाएगी।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- जीएसटी के सामने कुछ दिक्कतें आईं, लेकिन जीएसटी काउंसिल इन्हें दूर करने में सक्रिय रहा। पिछले दो साल में 60 लाख अधिक टैक्सपेर्यस को जोड़ा गया है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- कम जीएसटी दरों के कारण औसत परिवार के मासिक खर्च में 4 पर्सेंट की कमी आई है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- मोदी के नेतृत्व में जोश के साथ देश की सेवा कर रहे हैं, देश को हम पर भरोसा है। यह बजट लोगों की आय सुनिश्चित करने और उनकी क्रय शक्त बढ़ाने के लिए है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली को श्रद्धांजलि दी।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- मैं वर्ष 2020-21 का बजट पेश कर रही हूं। मई 2019 में मोदी जी ने प्रचंड बहुमत हासिल किया। भारत के लोगों ने केवल राजनीतिक स्थिरता के लिए नहीं बल्कि मजबूत अर्थव्यवस्था के लिए दिया है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश कर रही हैं
लोकसभा पहुंचीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण।
बजट से पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधा है। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि 'दिल्ली के लोगों को पूरी उम्मीद है कि केंद्र सरकार बजट में दिल्ली के हितों की रक्षा करेगी। चुनाव के मद्देनजर दिल्ली को और भी ज़्यादा मिलना चाहिए। बजट बताएगा कि बीजेपी को हम दिल्लीवालों की कितनी परवाह है।
केंद्रीय कैबिनेट ने बजट को दी मंजूरी। कुछ ही देर में संसद में बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण।
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि 'बजट 2019 के बाद उपभोग बैठ गया, बेरोजगारी चरम पर है, कृषि संकट बढ़ चुका है, लोगों की आय कम हो गई है, निवेश लुढ़क गया है, सरकारी खर्च गिर गया हैऔर जीडीपी भी गोते खा रही है।'
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का परिवार भी संसद भवन पहुंचा, सीतारमण की बेटी भी हैं मौजूद।
पीएम मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक शुरू।
बजट कॉपी संसद भवन पहुंची
कैबिनेट बैठक में हिस्सा लेने के लिए संसद भवन पहुंच रहे हैं सभी केंद्रीय मंत्री, कुछ ही मिनटों बाद बैठक होगी और बजट को मंजूरी दी जाएगी।
निर्मला सीतारमण बहीखाते के साथ संसद भवन पहुंचीं, उनके साथ वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर हैं।
संसद पहुंचीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट की कॉपियां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सौंप दी हैं। थोड़ी देर में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक शुरू होगी। इस बैठक में बजट को मंजूरी दी जाएगी। इसके बाद सुबह 11 बजे निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश करेंगी।
बजट से पहले शेयर मार्किट में हलचल, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक से अधिक लुढ़का है। वहीं, निफ्टी में 130 अंक की गिरावट दर्ज की गई।
राष्ट्रपति भवन में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपनी टीम के साथ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की।
10 बजे संसद भवन पहुंचेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, 10:15 बजे केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होगी, जिसमें बजट को औपचारिक मंजूरी दी जाएगी
वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने बजट पेश होने से पहले कहा कि मोदी सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास का ध्यान रखते हुए बजट पेश कर रही है। उन्होंने कहा कि बजट के लिए देशवासियों के सुझाव भी आए हैं। यह बजट देश और देशवासियों के लिए अच्छा हो ऐसा सरकार का प्रयास होगा।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण थोड़ी देर में देश का आर्थिक बजट पेश करने जा रही हैं। जानें बजट से संबंधित पल-पल की अपडेट।
बैकग्राउंड
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट पेश करने जा रही हैं। वित्त मंत्री दोपहर 11 बजे संसद में अपना बजट भाषण पढ़ेंगी। अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर विपक्ष सरकार पर लगातार हमलावर रहा है है। ऐसे में सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती अर्थव्यवस्था को पटरी पटरी पर लाने की होगी। मिडिल क्लास को इस बार के बजट से क्या मिलने वाला है और किन चीजों की कीमतों पर असर पड़ेगा इसपर हमारी पैनी निगाह रहेगी।
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -