Union Budget 2022: केंद्र सरकार का आम बजट आज लोकसभा में पेश हो गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने चौथी बार बजट पेश किया है. इस बजट में केंद्र सरकार ने दावा किया है कि इस बजट में सभी के लिए कुछ ना कुछ रखा गया है. बजट से यूपी को प्रमुख तौर पर क्या क्या मिला, आइये, इसके बारे में जानते हैं.
केंद्र सरकार के आम बजट के अनुसार, सेंट्रल टैक्स से केंद्र यूपी को कुल 1,46,498 करोड़ रुपये मिलेगा. फिनांस कमीशन से 15 हज़ार 3 करोड़ मिलेंगे. स्वच्छ भारत मिशन के लिए 1900 करोड़ मिलेंगे. इसके अलावा, जल जीवन मिशन के लिए 13 हज़ार करोड़, रोड हाइवे के लिए 16 हज़ार 300 करोड़ और जल संसाधन के लिए 957 करोड़ मिलेंगे. साथ ही साथ समग्र शिक्षा के लिए 6241 करोड़ रुपये मिलेंगे.
सीएम योगी ने कही ये बात
बजट पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की पहली प्रतिक्रिया सामने आ गई है और उनका कहना है कि इस बजट से किसानों की आय बढ़ाने में मदद मिलेगी. बजट में 60 लाख नौकरियों का प्रावधान भी रखा गया है जिससे युवाओं के लिए बेहतर रोजगार के मौके पैदा होंगे. बजट किसानों की आय दोगुनी करने से लेकर आत्मनिर्भर भारत की सोच को पूरा करने वाला साबित होगा.
जानें- पीएम मोदी ने क्या कहा?
आम बजट पेश होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया और बजट पर अपनी बातें रखीं. उन्होंने कहा कि ये बजट 100 साल की भयंकर आपदा के बीच, विकास का नया विश्वास लेकर आया है. ये बजट, अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के साथ ही सामान्य मानवी के लिए, अनेक नए अवसर बनाएगा. उन्होंने ये भी कहा कि ये बजट अधिक बुनियादी ढांचा, अधिक निवेश, अधिक विकास और अधिक नौकरियों की नई संभावनाओं से भरा हुआ है. इससे ग्रीन जॉब्स का भी क्षेत्र और खुलेगा.
ये भी पढ़ें :-