Union Budget 2022: अखिलेश यादव का शायराना तंज, बोले- जेब काटने के लिए आया भाजपा का एक और बजट…
Budget 2022: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में आज वित्त वर्ष 2022-23 का बजट पेश किया है. इसको लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शायराना अंदाज में सरकार पर तंज कसा है.
![Union Budget 2022: अखिलेश यादव का शायराना तंज, बोले- जेब काटने के लिए आया भाजपा का एक और बजट… Union Budget 2022 India Akhilesh Yadav taunt Public income decreased another budget of BJP came Union Budget 2022: अखिलेश यादव का शायराना तंज, बोले- जेब काटने के लिए आया भाजपा का एक और बजट…](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/01/b22b843680011b285e9cdd2a9d4f6328_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Union Budget 2022: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में आज वित्त वर्ष 2022-23 का बजट पेश किया है. इसको लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि लोगों का काम कारोबार सब चौपट हो गया है. लाखों की नौकरी चली गई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के दुखदायी युग का अंत शुरू हो रहा है.
सपा प्रमुख ने शायराना अंदाज में ट्वीट कर कहा, 'काम-कारोबार सब हुआ चौपट, ऐतिहासिक मंदी, लाखों की नौकरी कर गयी चट, आम जनता की आमदनी गयी घट, बेकारी-बीमारी में बैंकों में जमा निकली सारी बचत, अब लोगों की जेब काटने के लिए आया बीजेपी का एक और बजट. उत्तर प्रदेश से बीजेपी के दुखदायी युग का अंत शुरू हो रहा है.'
सस्ते होंगे ये सामान
अगर बात बजट में सस्ते और महंगे सामान की करें तो विदेश से आने वाली मशीनरी सस्ती होगी और खेती के उपकरण भी सस्ते होंगे. कपड़े और चमड़े का सामान सस्ता होगा.
हीरों के जेवर होंगे सस्ते
हीरों के जेवरात पर कस्टम ड्यूटी घटाई गई और छातों पर इंपोर्ट ड्यूटी 20 फीसदी बढ़ाई गई है. इस तरह हीरे के जेवर सस्ते होंगे और विदेश से आने वाले छातों पर भी ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे.
क्रिप्टोकरेंसी से आय पर 30 फीसदी का टैक्स
वर्चुअल डिजिटल ऐसेट से आमदनी पर 30 फीसदी का टैक्स लगेगा. इसका साफ अर्थ है कि क्रिप्टोकरेंसी भी इसके दायरे में आ जाएगी और क्रिप्टोकरेंसी से आय पर 30 फीसदी का टैक्स लगेगा.
ये भी पढ़ें :-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)