Budget 2022: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में आज वित्त वर्ष 2022-23 का बजट पेश किया है. इसको लेकर भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. राकेश टिकैत ने कहा है कि सरकार MSP गारंटी कानून बना दें, इस क़ानून से कम क़ीमत में फसलों की ख़रीद बंद होगी.


राकेश टिकैत ने कहा, 'बजट का कुछ न कुछ फायदा होता है लेकिन जितना दिखाया जाता है उतना फायदा नहीं होता, दिखाते ज़्यादा हैं और मिलता कम है. हमने कहा MSP गारंटी क़ानून बना दें, इस क़ानून से कम क़ीमत में फसलों की ख़रीद बंद होगी.' उन्होंने आगे कहा, 'अभी व्यापारियों को इसका फायदा हो रहा है जो कम क़ीमत में फसलों को ख़रीदकर MSP में महंगे क़ीमत में बेचती है.



सीएम योगी ने भी दी प्रतिक्रिया


बजट पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की पहली प्रतिक्रिया सामने आ गई है और उनका कहना है कि इस बजट से किसानों की आय बढ़ाने में मदद मिलेगी. बजट में 60 लाख नौकरियों का प्रावधान भी रखा गया है जिससे युवाओं के लिए बेहतर रोजगार के मौके पैदा होंगे. बजट किसानों की आय दोगुनी करने से लेकर आत्मनिर्भर भारत की सोच को पूरा करने वाला साबित होगा.


जानिए- कांग्रेस नेता शशि थरूर ने क्या कहा?



कांग्रेस के नेता शशि थरूर ने कहा कि इस बजट को गीला पटाखा कहना गलत नहीं होगा. देश में महंगाई को लेकर इतना शोर है लेकिन इसको लेकर कोई बात नहीं कही गई. 
देश की सीमाओं पर इस समय स्थिति चिंताजनक है और डिफेंस सेक्टर के लिए क्या एलोकेशन है, इसको लेकर कोई साफ बात नहीं कही गई. मनरेगा के आवंटन को लेकर कोई बात नहीं हुई. ये बजट पूरी तरह से निराशाजनक है. 



ये भी पढ़ें :-


UP Election 2022: यूपी चुनाव में चवन्नी के बाद अठन्नी की एंट्री, जयंत चौधरी को मंत्री महेन्द्र सिंह का जवाब


Uttarakhand Election: हरिद्वार में हरीश रावत ने बेटी अनुपमा के लिए मांगे वोट, जीत को लेकर किया बड़ा दावा