Union Budget 2022: प्रियंका गांधी का तंज- न किसानों की आय दुगनी, न महंगाई से निजात, जुमले और सब्सिडी पर प्रहार
Budget 2022: बजट को लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. प्रियंका गांधी ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है.
Union Budget 2022: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में आज वित्त वर्ष 2022-23 का बजट पेश किया है. इसको लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, 'न किसानों की आय दुगनी, न मध्यम वर्ग को टैक्स में छूट, न महंगाई से निजात, न छोटे उद्योगों को राहत, न युवाओं को रोजगार, बस पुराने हो चुके जुमले और सब्सिडी पर प्रहार. यही है मोदी सरकार के बजट का सार.'
इससे पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने शायराना अंदाज में ट्वीट कर कहा, 'काम-कारोबार सब हुआ चौपट, ऐतिहासिक मंदी, लाखों की नौकरी कर गयी चट, आम जनता की आमदनी गयी घट, बेकारी-बीमारी में बैंकों में जमा निकली सारी बचत, अब लोगों की जेब काटने के लिए आया बीजेपी का एक और बजट. उत्तर प्रदेश से बीजेपी के दुखदायी युग का अंत शुरू हो रहा है.'
सीएम योगी ने कही ये बात
सीएम ने कहा. 'यह एक प्रगतिशील बजट है जो सभी वर्गों विशेषकर किसानों, महिलाओं, युवाओं को लाभान्वित करता है. एमएसपी जैसी महत्वपूर्ण घोषणाएं, किसानों की आय दोगुनी करने के उपाय, युवाओं के लिए 60 लाख रोजगार, मिशन शक्ति जैसे महिला सशक्तिकरण के उपाय हमारी अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देंगे.'
ये भी पढ़ें :-