Budget 2023 Reaction: 'बेटर लक नेक्स्ट टाइम', बजट को शिवपाल सिंह यादव ने बताया छलावा
Budget 2023 Twitter Reaction: शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि बजट में रोजगार व कारोबारी हितों की अनदेखी की गई है. यह बजट मात्र एक छलावा या आभासी स्क्रैच कार्ड है.
Union Budget 2023 Reaction: वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन (Nirmala Sitharaman) द्वारा बुधवार को संसद में केंद्रीय बजट 2023-24 पेश किए जाने के बाद समाजवादी पार्टी के विधायक शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने इसे छलावा बताया. उन्होंने कहा कि इस बजट में रोजगार व कारोबारी हितों की अनदेखी की गई है.
शिवपाल सिंह यादव ने ट्विटर पर लिखा, ''बजट में रोजगार व कारोबारी हितों की अनदेखी की गई है. MSME व किसानों की आय बढ़ाने को लेकर बजट मौन है. नौजवानों, महिलाओं, मजदूरों, नौकरीपेशा, व्यापारी वर्ग और विशेषकर मध्य वर्ग के लिए यह बजट मात्र एक छलावा या आभासी स्क्रैच कार्ड है, जिसमें एक संदेश छुपा होता है- "BETTER LUCK NEXT TIME''.
बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने बुधवार को बजट पेश किया. यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट था. ऐसे में निर्मला सीतारमण ने टैक्स कटौती समेत तमाम बड़े एलान किए. अब 7 लाख रुपए तक की सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. बजट पेश होने के बाद तमाम विपक्षी दलों की इसे लेकर प्रतिक्रिया आ रही है. इससे पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने भी बीजेपी सरकार की बजट को लेकर आलोचना की है.
Budget 2023: क्या अखिलेश यादव के समर्थन में हैं मायावती? बजट पर कहा- 'झूठी उम्मीदें क्यों?'
वित्त मंत्री ने आज 5.94 लाख करोड़ के रक्षा बजट का एलान किया. इस बार रक्षा बजट में सरकार ने नए हथियारों की खरीद, सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण, रक्षा क्षेत्र से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर और आत्मनिर्भर भारत पर खासा जोर दिया है. इसके अलावा साइकिल को भी सस्ता किया गया है. लिथियम आयन बैटरी पर कस्टम ड्यूटी में राहत दी गई है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने अगले वित्त वर्ष के दौरान देश के राजकोषीय घाटा या फिस्कल डेफिसिट के जीडीपी के 5.9 फीसदी पर रहने का अनुमान जताया.