Budget 2023 Twitter Reaction: विपक्ष की ओर से केंद्रीय बजट की आलोचना पर योगी सरकार में कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल (kapil dev agrawal) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से मायावती (Maayawati)और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) कह रहे हैं, उनकी दृष्टि से तो इसमें कुछ भी नहीं है, क्योंकि उन्होंने 10 वर्ष तक केंद्र की सरकार चलाई.


केंद्र की एक-एक योजना की याद दिलाकर कोसा

कांग्रेस के साथ मिलकर सत्ता में रहे और प्रदेश में भी रहने का मौका मिला, तब उनको हर घर से नल से जल योजना याद नहीं आई. आयुष्मान योजना उनको याद नहीं आई. सौभाग्य योजना के तहत गरीबों को निशुल्क विद्युत कनेक्शन दिए गए, वह भी याद नहीं है. 80 करोड़ लोगों को खाद्यान्न निशुल्क दिया गया, ये भी उनको याद नहीं आया. यह सारी चीजें उनको नजर नहीं आएंगी, क्योंकि जो चश्मा उनको लगा है, उससे केवल विरोध ही दिखाई देता है.


'सपा, बसपा व कांग्रेस को जनता फिर दिखाएगी बाहर का रास्ता'

उन्होंने कहा कि 2014, 17 , 19, और 22 में प्रदेश की जनता ने इन समाजवादी पार्टी, बसपा और कांग्रेस को सत्ता से निकालने का काम किया है. इसके बाद उन्होंने कहा कि मैं बहुत ही जिम्मेदारी के साथ कह सकता हूं कि 2024 में भी यह कितनी भी ताकत लगा लेंगे, लेकिन देश की जनता नरेंद्र मोदी जी को ही प्रधानमंत्री बनाएगी.


 स्वामी प्रसाद मौर्य के लिए कही ये दोहा

वहीं, स्वामी प्रसाद मौर्य पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि उनके बारे में कहने के लिए रामायण की ये चौपाई ही काफी है. 'जाको प्रभु दारुण दुख देही, ताकि मति पहले हर लीन्हा. इसके बाद उन्होंने कहा कि इनकी मति खो गई है. जनता इनको पहले नकार चुकी है. पीछे के दरवाजे से एमएलसी बने हैं. ऐसे अहंकारी लोगों का कोई स्थान नहीं है. भगवान राम ने समाज के गरीब, निर्बल, दलित, आदिवासी और मछुआरों जैसे सब लोगों को लेकर सेना बनाकर लंका पर विजय प्राप्त की थी, आज बीजेपी भी भगवान राम की ही तरह सभी को साथ लेकर चल रही है. 


ये भी पढ़ेंः CM योगी आदित्यनाथ बोले- बुलेट ट्रेन की रफ्तार से आगे बढ़ रहा सिद्धार्थनगर, काला नमक चावल पर कही ये बात