Union Budget 2024: राकेश टिकैत को नहीं पसंद आया वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का ये ऐलान, कर दिया बड़ा दावा
Budget 2024:केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को संसद में बजट पेश किया है. बजट पेश होने के विपक्षी नेताओं के बाद अब भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष राकेश टिकैत ने भी बजट पर सवाल उठाए है.
Union Budget 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट आ गया है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लगातार सातवीं बार संसद में बजट पेश किया.बजट 2024 के बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, उन्हें (केंद्र को) यह बजट कागजों पर अच्छा लग सकता है. लेकिन जमीनी स्तर पर इससे किसानों को कोई फायदा नहीं होने वाला है.
उन्होंने यह भी कहा कि किसानों को जैविक खेती सिखाने वाली कंपनियों को इससे फायदा होने वाला है. सरकार को फसलों की कीमत देनी चाहिए, मुफ्त बिजली, सस्ती खाद देनी चाहिए, खेती के उपकरणों पर GST कम करना चाहिए. आपको बता दें कि बजट आने के बाद से लगातार विपक्षी नेता भी बजट को लेकर सवाल उठा रहे है.
मायावाती ने बजट को लेकर उठाए सवाल
बीएसपी सुप्रीमो ने भी केंद्रीय बजट को लेकर उस पर सवाल उठाए है. उन्होंने कहा कि देश में छाई जबरदस्त गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई, पिछड़ापन तथा यहां के 125 करोड़ से अधिक कमजोर तबकों के उत्थान व उनके लिए जरूरी बुनियादी सुविधाओं के प्रति इस नई सरकार में भी अपेक्षित सुधारवादी नीति व नीयत का अभाव. बजट में ऐसे प्रावधानों से क्या लोगों का जीवन खुश व खुशहाल हो पाएगा?
अखिलेश यादव ने भी सरकार पर कसा तंज
अखिलेश यादव ने बजट को लेकर सरकार पर कई सवाल उठाए है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार बचानी हो तो अच्छी बात है कि बिहार और आंध्र प्रदेश विशेष योजनाओं से जोड़ा गया है. लेकिन उत्तर प्रदेश जो देश को प्रधानमंत्री देता है क्या वहां के किसानों के लिए कोई बड़े फैसले किए गए हैं. बातें आंकड़ों के हिसाब से बड़ी-बड़ी की जाती है लेकिन, अगर इनके प्रोजेक्ट देख लें तो कोई भी समय पर पूरा नहीं हुआ है. किसान की फसल की पैदावार और कीमत के लिए कोई इंतजाम हैं. जब तक किसान और नौजवानों की पक्की नौकरी का इंतजाम नहीं होगा तब तक जनता को कोई बड़ा लाभ नहीं पहुंचेगा.
ये भी पढ़ें: Budget 2024: क्या लोगों का जीवन खुशहाल हो पाएगा? मोदी सरकार के बजट से नाखुश मायावती का सवाल