Union Budget 2024: केंद्र सरकार की तरफ से जारी किए गए 2024-2025 बजट को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का कहना है कि उत्तराखंड के लिहाज से यह बजट बेहद शानदार है. उत्तराखंड में सौर योजना और आपदा को लेकर के जिस तरह से बजट में प्रावधान रखा गया है उससे उत्तराखंड को बेहद फायदा मिलेगा.
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने एबीपी लाइव से बात करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने जो बजट जारी किया है वह उत्तराखंड के लिहाज से शानदार है. उन्होंने आगे कहा कि उत्तराखंड में इस बजट को लेकर काफी उत्साह है. प्रदेश में आने वाली तमाम आपदाओं के लिए इस बार के बजट में कुछ प्रावधान रखा गया है. इसको लेकर के बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने साफ तौर पर कहा कि उत्तराखंड के लिहाज से यह शानदार है क्योंकि हमारे प्रदेश में हर साल जनहानि होती है, भूस्खलन होता है और आपदाएं आती है.
''उत्तराखंड के लिए बजट शानदार''
महेंद्र भट्ट ने कहा कि ऐसे में इस तरह से केंद्र सरकार ने उत्तराखंड के लिए बजट का जो प्रावधान किया है वह बेहद शानदार है. साथ ही उत्तराखंड की अन्य योजनाओं के लिए राज्य सरकार केंद्र सरकार से अलग से बजट की मांग करेगी, जिसमें कई परियोजनाएं हमारे उत्तराखंड में चल रही हैं इसके लिए सरकार अलग से केंद्र सरकार से बजट की मांग करेगी, लेकिन जो बजट में उत्तराखंड को दिया गया है वह बेहद शानदार है.
महेंद्र भट्ट का कांग्रेस पर हमला
इसके लिए हम केंद्र सरकार का और प्रधानमंत्री तथा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का धन्यवाद देते हैं. साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर टिप्पणी करते हुए कहा के कांग्रेस के लिए यह बजट इसलिए ठीक नहीं है क्योंकि उनको विपक्ष में रहकर केवल बुराई करनी है. उनको समझ नहीं आता कि प्रदेश के अंदर आपदा के लिए जो बजट का प्रावधान किया गया है उसे प्रदेश की की समस्याओं का हाल होगा, लेकिन कांग्रेस को केवल विरोध करना है और विरोध करना उनका काम है.
ये भी पढ़ें: Kanpur News: छत पर सो रहे परिवार के 7 लोगों पर सनकी पिता ने बांके से किया हमला, 6 साल की बच्ची की मौत