Union Budget 2024: केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए बजट और राजनीतिक विषयों को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने एबीपी लाइव से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बजट केवल राजनीतिक महत्वाकांक्षा के तहत पेश किया गया है. सरकार बचाओ बजट के अनुसार आंध्र प्रदेश और बिहार को पर्याप्त बजट आवंटित हुए लेकिन उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य के लिए कुछ भी खास नहीं मिल सका. आखिर किन वजहों से देश के अन्य राज्यों की अनदेखा की गई. उन्हें भी पर्याप्त रूप में धनराशि बजट के तौर पर आवंटित किया जाना चाहिए था.



इसके अलावा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी कहा कि  पूर्वांचल के लिए इस बार बजट में कुछ नहीं था. हालांकि बीते 7 सालों में भी पता नहीं चल सका की डबल इंजन की सरकार की तरफ से उत्तर प्रदेश को क्या मिला है. लेकिन इस बार तो पूर्वांचल सहित पूरे उत्तर प्रदेश की तरफ ध्यान तक नहीं दिया गया. इसकी प्रमुख वजह यह है कि बीते लोकसभा चुनाव में यहां भारतीय जनता पार्टी को ज्यादातर सीटों पर करारी हार मिली थी. और अब जनता ने इन्हें बता दिया है कि झुनझुना बजाने से कुछ नहीं होगा जनता का दिल जितना पड़ता है.

दिल्ली और यूपी के बीच चल रही सियासी लड़ाई
उत्तर प्रदेश में सरकार की अंदरूनी कलह पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बीच यह पूरी सियासी लड़ाई है. दिल्ली में बैठे नेता उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हटाना चाहते हैं. और केशव प्रसाद मौर्य दिल्ली नेताओं के इशारे पर काम कर रहे हैं. यह कठपुतली की तरह इस्तेमाल किए जा रहे हैं, और देश देख रहा है. भारतीय जनता पार्टी का यह अंदरूनी मामला है, लेकिन निश्चित तौर पर यह सियासी लड़ाई स्पष्ट बता रही है कि भारतीय जनता पार्टी के लिए सत्ता हासिल करना प्राथमिकता है, जनता का हित नहीं.


बता दें कि उपचुनाव को लेकर अजय राय ने कहा कि आने वाले उपचुनाव में 10 सीटों में से उन सीटों पर हमने डिमांड की है. जिस पर भारतीय जनता पार्टी और समर्थित दल हैं, जिनकी संख्या 5 है.


ये भी पढ़ें: नोएडा: बंद घरों को चोर बना रहे अपना निशाना, 24 घंटे में आधा दर्जन से ज्यादा केस