अग्निवीर योजना की तरह है इंटर्नशिप स्कीम! नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने इस ओर किया इशारा
Budget 2024: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को संसद में बजट पेश किया है. अब बजट पेश होने के बाद भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद का भी बयान सामने आया है.
![अग्निवीर योजना की तरह है इंटर्नशिप स्कीम! नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने इस ओर किया इशारा Union Budget 2024 India Chandrashekhar Azad reaction on budget 2024 internship scheme अग्निवीर योजना की तरह है इंटर्नशिप स्कीम! नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने इस ओर किया इशारा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/23/d616738887d25caf455aca94455bf0eb1721731642851856_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Union Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज मंगलवार को वित्त वर्ष 2024-25 का पूर्ण बजट लोकसभा में पेश किया. यह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का सातवां और मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट था. बजट आने के बाद से लगातार विपक्षी नेताओं द्वारा बजट को लेकर सवाल उठाए जा रहे है. केंद्रीय बजट को लेकर भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर का भी बयान आया है. उन्होंने भी बजट को लेकर कई सवाल उठाए है.
चंद्रशेखर आजाद ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि आज का बजट उद्योगपतियों को खुश करने वाला और देश के मजदूर, किसान, युवा, बेरोजगारों, महिलाओं और बहुजनों को निराश करने वाला है. देश की जनता ने इस बजट से जो उम्मीदें लगा रखी थी. बजट उन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा है. देश की जनता अपने आप को ठगा महसूस कर रही है. यह बजट रोजगार, महंगाई और 140 करोड़ जनता की मूलभूत सुविधाओं के अपेक्षित बजट नहीं है.
'75 फीसदी से कम बजट दिया गया'
चंद्रशेखर आजाद ने यह भी कहा कि इस बजट में गरीब, वंचित, एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक समाज के आर्थिक विकास के लिए अलग से बजट का कोई प्रावधान नहीं किया गया है.देश के स्वास्थ्य सिस्टम को पटरी पर लाने के लिए बेड और डॉक्टर्स की उपलब्धता के लिए जितने बजट की जरूरत है. उससे 75 फीसदी कम बजट देकर अपनी पीठ थपथपाई जा रही है.
'इंटर्नशिप के नाम पर युवाओं को झुनझुना पकड़ाया'
देश के अन्नदाताओं की सबसे बड़ी मांग एमएसपी के लिए बजट में कोई प्रावधान न करके किसानों को फिर से जुमलों में उलझाया गया है. सबसे बड़ी बात युवाओं को इंटर्नशिप का झुनझुना पकड़ाकर बेरोजगारी की मूल समस्या से किनारा कर लिया गया है.जैसे सरकार के पास इस बात का उत्तर नहीं की अग्निवीर बाद में क्या करेंगे? वैसे ही इंटर्नशिप करके युवा क्या करेंगे इस बात का भी उत्तर बजट में नहीं मिला.
ये भी पढ़ें: बजट में अयोध्या की अनदेखी, बीजेपी चुकाएगी इसकी कीमत, फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद ने चेताया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)