Union Budget 2024: मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का आम बजट आज पेश किया गया. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सदन के पटल पर बजट पेश कर रही है. इस बार देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश को बजट से काफी उम्मीदे हैं. पिछली बार फरवरी महीने में 2024-25 महीने में अंतरिम बजट में यूपी के लिए दस फीसद की हिस्सेदारी तय की गई थी. उम्मीद है कि इसमें बढ़ोतरी हो सकती है. 


केंद्रीय बजट में अगर उत्तर प्रदेश की हिस्सेदारी बढ़ती है जो इससे पीएम आवास योजना से लेकर, लखपति दीदी, नए मेडिकल कॉलेज और विकास से जुड़ी अन्य योजनाओं को अच्छी तरह से लागू किया जा सकेगा और यूपी के लोगों को इसका सीधा फायदा मिलेगा. 


पिछले बजट में यूपी को क्या मिला था?
लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने 2024-25 का अंतरिम बजट पेश किया था. इस बजट में यूपी से मिलने वाले टैक्स और अन्य शुल्कों के लिहाज से 218816.84 करोड़ की हिस्सेदारी तय की गई थी. इसके अलावा केंद्र की सहायता से चलने वाली योजनाओं के लिए 90 हजार करोड़ की भी व्यवस्था की गई थी. इनमें केंद्रीय योजनाओं के लिए 7000 करोड़, विकसित भारत के लिए 14000 करोड़ और राज्य को दी जाने वाली विशेष सहायता राशि के तौर पर 17939 करोड़ रुपये का प्रबंध किया गया था.


अंतरिम बजट में यूपी के लिए दस फीसद की हिस्सेदारी तय की गई थी माना जा रहा है आम बजट में ये बढ़ सकती है. प्रदेश के विकास को देखते हुए इस हिस्सेदारी को 3.80 लाख करोड़ तक की जा सकती है. केंद्र सरकार अंतरिम बजट  के रूप को ही आगे बढ़ा सकती है. अगर ऐसा होता तो यूपी की हिस्सेदारी दस फीसद तक बढ़ने की उम्मीद की जा रही है. जिससे केंद्रीय करों में हिस्सेदारी, केंद्र की सहायता से चलने वाली योजनाओं, केंद्रीय योजनाओं और विशेष योजना के लिए इस बजट में यूपी के 3.80 लाख का बजट मिल सकता है.  


UP News: यूपी में ठेकेदारों की तय होगी जिम्मेदारी! सड़कों की मरम्मत न किए जाने की शिकायतों पर सीएम योगी का निर्देश