Budget 2025: यूपी पर बजट में जमकर लक्ष्मी बरसीं, 4 लाख करोड़ से ज्यादा मिले, यहां हुई बढ़ोतरी
केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 में यूपी की हिस्सेदारी को मजबूत किया है. पिछले बजट में यूपी को 3.61 लाख करोड़ रुपये मिले थे. लेकिन इस बार 4 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा मिला है.

Union Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार संसद में आम बजट पेश किया. इस बजट में वित्त मंत्री ने उत्तर प्रदेश पर जमकर लक्ष्मी बरसाई है. बजट में यूपी को अगले वित्त वर्ष के लिए 4 लाख करोड़ रुपये आएंगे. पिछली बार के मुकाबले इस बार यूपी को 40 हजार करोड़ रुपये ज्यादा मिले हैं. वहीं केंद्रीय करों में भी पिछली बार की तुलना में यूपी की हिस्सेदारी में 37 हजार करोड़ की बढ़ोतरी हुई है.
केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 में यूपी की हिस्सेदारी को मजबूत किया है. पिछले बजट में यूपी को 3.61 लाख करोड़ रुपये मिले थे. लेकिन इस बार 4 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा मिला है. इसमें केंद्रीय करों में हिस्सेदारी, कैपिटल असिस्टेंस, केंद्र प्रायोजित योजनाओं में हिस्सेदारी, सेंट्रल सेक्टर और वित्त आयोग के तहत मिलने वाली राशि में बढ़ोतरी हुई है. अगले वित्त वर्ष में केंद्र की योजनाओं में भी यूपी की हिस्सेदारी में 18 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
यहां भी हुआ फायदा
पिछले वित्त वर्ष में यूपी के लिए 84199 करोड़ रुपए का प्रावधान था लेकिन इस बार इसे बढ़ाकर 90 हजार करोड़ रुपए कर दिया गया है. स्पेशल कैपिटल असिस्टेंस फार स्टेट स्कीम के तहत पिछली बार यूपी को 17,839 करोड़ मिले थे. इस बार करीब 18 हजार करोड़ रुपए मिले हैं यानी इसमें ज्यादा बदलाव नहीं हुई है. इस स्कीम के तहत मिलने वाली राशि पर व्याज नहीं लगता है और इसकी वापसी की सीमा 50 साल होती है.
महाकुंभ: सेक्टर 18 में कल्पवासियों के शिविर में आग लगी, गृहस्थी के साथ नगद रुपए जलकर राख
इस बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'पीएम के इस विजन से देश आत्मनिर्भर और विकसित बनेगा. वंचित को वरीयता, अंत्योदय को प्रमुखता देते इस बजट के साथ देश की अर्थव्यवस्था को और मजबूत बनाने के संकल्प को पूरा करने में भी मदद मिलेगी.' मुख्यमंत्री ने लोककल्याण को ध्यान में रखकर बजट पेश करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्रति आभार जताया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

