PM Modi Cabinet Expansion: मोदी मंत्रिमंडल के पहले विस्तार में उत्तराखंड को बड़ी सौगात मिली है. नैनीताल से सांसद अजय भट्ट मोदी सरकार में मंत्री बन गए हैं. केंद्रीय मंत्रिपरिषद में फेरबदल और विस्तार से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्री पद के संभावित चेहरों के साथ अपने आधिकारिक आवास पर मुलाकात की थी. अजय भट्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए उनके आवास पर पहुंचे थे. मंत्रिपरिषद विस्तार में 43 चेहरों को शामिल किया जाएगा. 43 नेताओं में उन नेताओं का भी नाम शामिल है, जिन्हें प्रमोट किया जाएगा.


ये मंत्री लेंगे शपथ
नारायण राणे, सर्बानंद सोनोवाल, विरेंद्र कुमार, ज्योतिरादित्य सिंधिया, रामचंद्र प्रसाद सिंह (आरसीपी सिंह, जेडीयू), अश्विनी वैश्नव, पशुपति पारस (एलजेपी), किरण रिजीजू, राज कुमार सिंह, हरदीप पुरी, मनसुख मंडाविया, भूपेंद्र यादव, पुरुषोत्तम रुपाला, जी किशन रेड्डी, अनुराग सिंह ठाकुर, पंकज चौधरी, अनुप्रिया पटेल (अपना दल), सत्य पाल सिंह बघेल, राजीव चंद्रशेखर, शोभा करणडालजे, भानू प्रताप सिंह वर्मा, दर्शन विक्रम, मीनाक्षी लेखी, अनुपपूर्णा देवी, ए नारायणसामी, कौशल किशोर, अजय भट्ट, बीएल वर्मा, अजय कुमार, देवसिंह चौहान, भगवंथ खूबा, कपिल पाटिल, प्रतिमा भौमिक, सुभाष सरकार, भागवत कराद, राज कुमार रंजन सिंह, भारती प्रवीण पवार, विशेश्वर टूडू, शांतुन ठाकुर, मुंजापारा महेंद्र भाई, जॉन बराला, एल मुर्गुन , निशित प्रमाणिक.


यूपी से बनाए जा रहा हैं सात मंत्री
गौरतलब है कि, आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में अगले साल यानी 2022 में विधानसभा के चुनाव होने हैं. सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने इसके लिए काफी पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी है. मोदी मंत्रिमंडल के विस्तार में भी सबसे ज्यादा जोर यूपी पर है. यूपी से सात मंत्री बनाए गए हैं. 


ये भी पढ़ें:


Modi Cabinet Expansion Today: आज शाम 6 बजे होगा मोदी कैबिनेट का विस्तार, जानिए कैसा होगा मंत्रिमंडल


बाबा रामदेव ने फिर साधा निशाना, कहा- ड्रग माफिया का तैयार सिलेबस पढ़ रहे हैं डॉक्टर