IT Raids On Dhiraj Sahu: कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों से आयकर विभाग की छापेमारी में अब तक 318 करोड़ रुपए मिल चुके हैं. आयकर विभाग की टीम नोटों को गिनने का काम जारी रखे हुए है. धीरज साहू मामले में बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर है. हल्द्वानी पहुंचे केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने बीजेपी ऑफिस में पत्रकारों को संबोधित किया. उन्होंने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए. अजय भट्ट ने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार को बढ़ावा देती है. धीरज साहू वर्ष 2010 से लगातार राज्यसभा सांसद बनते आ रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस भ्रष्टाचार को संरक्षण देने का काम करती है.


धीरज साहू मामले में बीजेपी कांग्रेस पर आक्रामक 


विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन भ्रष्टाचारियों का घमंडी गठबंधन है. रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान का हवाला दिया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी कीमत पर देश के अंदर भ्रष्टाचारियों को पनपने नहीं दिया जाएगा. राज्यसभा सांसद धीरज साहू राहुल गांधी के बेहद करीबी माने जाते हैं. भारत जोड़ो यात्रा में धीरज साहू राहुल गांधी के साथ चल रहे थे.


शीर्ष नेताओं की चुप्पी बता रही है मंशा-अजय भट्ट


भ्रष्टाचार मामले में शीर्ष नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे चुप्पी साधे हुए हैं. चुप्पी साधने से कांग्रेस की मंशा साफ नजर आ रही है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारी नेताओं को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा से भ्रष्टाचारियों की पार्टी रही है. कांग्रेस अब किस मुंह से जनता के बीच जाएगी. पार्टी की सारी असलियत जनता के सामने आ चुकी है. बता दें कि धीरज साहू मामले में बीजेपी कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के पुतले भी फूंके हैं. मामले में बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर है. कांग्रेस के नेता विषय पर कुछ बोल नहीं पा रहे हैं. 


Fatehpur News: 'बीजेपी की जीत से बौखला गया विपक्ष', EVM पर उठ रहे सवालों पर बोलीं केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति