Manish Gupta Case: मनीष गुप्ता मामले में अखिलेश यादव पर भड़के केंद्रीय मंत्री, कहा- 'पत्नी ने उनको आईना दिखाया है'
Union Minister Ajay Mishra attack Akhilesh Yadav: मनीष गुप्ता मौत प्रकरण में सियासत भी खूब हो रही है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ने सपा मुखिया अखिलेश यादव को आड़े हाथों लिया है.

Union Minister Ajay Mishra Attack Akhilesh Yadav: मनीष गुप्ता हत्याकांड को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के ट्वीट पर गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा ने निशाना साधा है. अजय मिश्रा ने कहा कि, अखिलेश की राजनीति को मृतक की पत्नी ने आईना दिखाया है और सीएम से मिलकर वो संतुष्ट हैं. उन्होंने कहा कि, जांच जारी है, फरार पुलिस वालों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा, उनकी तलाश जारी है.
अखिलेश यादव ने किया था ट्वीट
ग़ौरतलब है कि, अखिलेश यादव ने मनीष गुप्ता हत्याकांड को लेकर ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने ट्वीट किया कि ‘मनीष गुप्ता हत्याकांड’ में पुलिसवालों की गिरफ़्तारी न होना ये दर्शाता है कि वो फ़रार नहीं हुए हैं, उन्हें फ़रार कराया गया है. दरअसल, कोई आरोपियों को नहीं बल्कि ख़ुद को बचा रहा है, क्योंकि इसके तार ‘वसूली-तंत्र’ से जुड़े होने की पूरी आशंका है. ‘ज़ीरो टालरेंस’ भी भाजपाई जुमला है.
बता दें कि, कानपुर के कारोबारी मनीष गुप्ता हत्याकांड को लेकर सियासत अब तेज़ होती दिखाई दे रही है. हाल ही में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी मनीष गुप्ता के परिवार से मुलाक़ात की. इस दौरान सीएम ने कहा कि, मनीष गुप्ता की पत्नी मीनाक्षी गुप्ता को विकास प्राधिकरण में ओएसडी (OSD) की नौकरी दी जायेगी.
प्रियंका गांधी के दौरे पर भी कहा
गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा ने प्रियंका गांधी के यूपी दौरे को लेकर कहा कि, प्रियंका की राजनीति को कोई गंभीरता से नहीं लेता है, खुद कांग्रेस के लोग उनसे सहमत नहीं होते हैं, वो पिकनिक मनाने यूपी जाती हैं और जब मन नहीं लगता तो कभी भी दिल्ली लौट आती हैं.
ये भी पढ़ें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

