BJP Jan Ashirwaad Yatra in Gonda: यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी राजनीतिक पार्टियां जनता के बीच जाने में जुटी हुई हैं. कोई पार्टी प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन करता है, तो कोई साइकिल यात्रा निकालता है. वहीं बीजेपी अब जन आशीर्वाद यात्रा के तहत अपने संगठन के कार्यकर्ताओं से मिलने में जुटी हुई है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र ने कहा कि, जन आशीर्वाद यात्रा में हमें खूब आशीर्वाद मिला है. इस बार 300 प्लस सीट लेकर जाएंगे. लेकिन जिस तरीके से देश के मुखिया कोविड-19 गाइडलाइन के पालन व दो गज दूरी की बात कर रहे हैं, वहीं केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने सोशल डिस्टेंसिंग और बिना मास्क के ही दिखे. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने यह साफ कर दिया है कि, जिस तरीके से लोग तालिबान को लेकर अपना देश प्रेम दिखा रहे हैं, वह उनकी मानसिकता दर्शाती है, कि वह किस मानसिकता के लोग हैं और सरकार ऐसे लोगों पर कार्रवाई भी कर रही है, जो लोग देश के कानून व्यवस्था और संविधान के खिलाफ हैं.


अफगानिस्तान जाने के लिए स्वतंत्र हैं


अफगानिस्तान में फंसे लोगों को भारतीय दूतावास यहां लाने का प्रयास कर रहा है. अगर यहां से कोई जाना चाहता है, तो जा सकता है. हम किसी को भगा नहीं रहे. यहां से अफगानिस्तान में तालिबान जाने के लिए स्वतंत्र हैं.


मुनव्वर राना पर साधा निशाना 


केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान आशीर्वाद तो पूरा मिला है. इस बार 300 प्लस सीट लेकर जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि, मुनव्वर राना क्या हैं, एक कवि हैं, उनकी जो स्पष्ट मानसिकता है, वह सब लोग जानते हैं. वह चाहते हैं कि मुख्तार अंसारी आकर यहां यहां पर शासन चलाएं, उनके बेटे ने जिस तरीके की घटना की अपने ही ऊपर फायर करके अपने चाचा को फंसाया, अब उसके बाद कानूनी प्रक्रिया के तहत कुछ हो तो उनको तालिबान नजर आने लगता है. ऐसे लोग जो व्यवस्था में और संविधान में कोई विश्वास नहीं है, उनके विषय में मैं कुछ कहना नहीं चाहता.


सरकार कानूनी कार्रवाई करेगी


जिन्होंने अफगानिस्तान पर तालिबान ने कब्जा किया है, और वेलकम किया है. वह सवाल उनसे पूछिए. जो संविधान के खिलाफ हैं, कानून के खिलाफ हैं, देश की व्यवस्थाओं के खिलाफ हैं. हम उनके विरोध में हमेशा हैं. जिन लोगों ने इस तरह की बात की है, उन्हीं से उसका जवाब पूछना चाहिए. जो लोग देश और कानून के खिलाफ हैं, ऐसे लोगों पर सरकार कानूनी कार्रवाई करेगी. अफगानिस्तान में जो भी भारतीय फंसे हुए हैं, जो धार्मिक रूप से अल्पसंख्यक हैं, इसके साथ साथ किसी भी धर्म से ताल्लुक रखते हैं, किसी भी देश से ताल्लुक रखते हैं. अगर वह अफगानिस्तान में फंसे हैं अपने आप को असुरक्षित महसूस करते हैं तो हमने अपना दूतावास वहां खोल रखा है और लोग टर्म वीजा भी वहां दे रहे हैं. हम किसी को नहीं भगा रहे हैं अगर कोई जाना चाहता है तो सभी लोग स्वतंत्र हैं, जा सकते हैं. वहीं, केंद्रीय राज्यमंत्री से मास्क नहीं लगाने के संबंध में पूछा गया तो, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं केवल प्रेस वार्ता के दौरान निकाला हूं बाकी मैं मास्क लगाता हूं.


ये भी पढ़ें.


तालिबान के समर्थन में आए मुनव्वर राणा, कहा- तालिबान ने किसी भी भारतीयों को नुकसान नहीं पहुंचाया