Amit Shah Attack Opposition in Hardoi:

  हरदोई के जीआईसी मैदान में जन विश्वास रैली को संबोधित करने पहुंचे देश के गृह मंत्री अमित शाह ने सपा बसपा और कांग्रेस पर उत्तर प्रदेश में विकास ना करने और राम मंदिर निर्माण में रोड़ा अटकाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की एबीसीडी ही उल्टी है जिस पर भारतीय जनता पार्टी ने रोक लगाई है. उन्होंने कहा कि सपा बसपा कांग्रेस जितनी चाहे ताकत लगा लें लेकिन अयोध्या में आकाश को छूने वाला भव्य श्री राम मंदिर जल्द बनेगा. सभा को डिप्टी सीएम डॉक्टर दिनेश शर्मा ने भी संबोधित किया.


300 से ज्यादा सीट जीतकर बीजेपी बनाएगी सरकार
अमित शाह ने हरदोई के जीआईसी मैदान में भीड़ देखकर कहा कि भगवा महासागर इस बात का परिचायक है कि मोदी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में 300 के पार सीटें जीतकर भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी के राज में कभी सभी समाज का विकास नहीं हुआ. जब सपा आई तो एक जाति का और बसपा ही तो दूसरी जाति का विकास किया गया. अमित शाह ने कहा सपा सरकार में महिलाएं सूर्यास्त के बाद घर से नहीं निकलती थी लेकिन जब से मोदी और योगी के नेतृत्व में सरकार बनी है माफियाओं का सफाया हो चुका है. जो बाहुबली पश्चिमी यूपी में जनता का पलायन का काम करते थे बीजेपी सरकार ने उनका पलायन कर दिया है. अमित शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जो कहा है वह किया है.


कोई कितना भी रोक ले पर राम मंदिर बनकर रहेगा
अमित शाह ने कहा कि राम मंदिर के लिए संघर्ष किया कार सेवा की आडवाणी ने राम रथ यात्रा निकाली लेकिन कार सेवकों पर डंडे और गोली चलवाई गई. शाह ने कहा कि अखिलेश तंज कसा करते थे और कहते थे राम लला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे लेकिन तारीख नहीं बताएंगे और जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी राम मंदिर का शिलान्यास कर दिया गया. उन्होंने कहा कि सपा बीएसपी कांग्रेस में राम मंदिर रोकने का तमाम प्रयास किया लेकिन जितनी भी चाहे वह ताकत लगा ले लेकिन राम मंदिर का निर्माण होकर रहेगा.


सपा की एबीसीडी उल्टी है
अमित शाह ने कहा समाजवादी पार्टी की एबीसीडी ही उल्टी है जिसमे ए से अपराध आतंक बी से भाई भतीजावाद सी से करप्शन और डी से दंगा बीजेपी ने इस सब पर पानी फेर दिया है. अमित शाह ने कहा कि जब एंटी करप्शन की रेड हो रही थी अखिलेश यादव के पेट में मरोड़ हो रही थी और यह मरोड़ राजनीतिक द्वेष के कारण हो रही थी और जब सपाई इत्र बनाने वाले कारोबारी के घर से 250 करोड़ रूपया निकला तो अब उनसे जवाब देते नहीं बन रहा है. यह रुपया यूपी की जनता का लूटा हुआ रुपया है. उन्होंने कहा कि अखिलेश डराने का काम ना करो भारतीय जनता पार्टी ने इस देश से भ्रष्टाचार खत्म करने काला धन समाप्त करने का बीड़ा उठाया था. भारतीय जनता पार्टी गरीब की सरकार है यहां भ्रष्टाचार स्वीकार नहीं किया जाएगा.


कश्मीर का नाम आते ही कुछ लोगों को आता है बुखार
अमित शाह ने कहा कश्मीर की बात आते ही कुछ लोगों को बुखार आ जाता है 1950 से जनसंघ और भाजपा कहती रही कश्मीर हमारा है. हम नारा लगाते थे कि जहां हुए बलिदान मुखर्जी वो कश्मीर हमारा है हम ने धारा 370 हटाने का ऐलान किया तो सपा बसपा कांग्रेस एकजुट हो गए लेकिन मोदी जी ने 5 अगस्त 2019 को इसे समाप्त कर दिया. अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहब का अपमान किया है और सम्मान भारतीय जनता पार्टी ने किया. अमित शाह ने आरोप लगाया कि 15 साल तक यूपी में बुआ बबुआ का राज रहा लेकिन जनता ने विकास नहीं किया गुंडे नहीं भागे गरीबों को बिजली गैस अनाज घर मिलने की योजना नहीं बनी यह विकास नहीं करते इत्र वाले के घर जैसा पैसे का भ्रष्टाचार करते हैं.


यह भी पढ़ें:


UP Police Action: फतेहपुर में अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश, विधानसभा चुनाव में खपाने की थी योजना


New Year Celebration: नए साल के जश्न के लिए बड़ी संख्या में उत्तराखंड के बारसू गांव पहुंच रहे हैं सैलानी, होटल, गेस्ट हाउस लगभग फुल