नई दिल्ली, एएनआई। देश में कोरोना महामारी का संकट छाया हुआ है। इसके चलते देश में 14 अप्रैल तक 21 दिन का लॉक डाउन जारी है। इस बीच सोमवार से केंद्रीय मंत्रियों व संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने दफ्तर पहुंचकर अपना काम-काज संभालना शुरू कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश के बाद एचआरडी मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, केंद्रीय सूचना-प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर समेत अन्य कई मंत्री दफ्तर पहुंचे। इससे पहले ये सभी घर से ही मंत्रालय का काम देख रहे थे।





केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दफ्तर पहुंचकर काम-काज संभाला। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से जिस तरह डॉक्टर, नर्स व पुलिस कर्मी आगे रहकर सभी की मदद कर रहे हैं, इसी तरह मीडिया कर्मी भी अपना काम कर रहे हैं। जावड़ेकर ने कहा कि सभी को अपना ध्यान रखना है और सावधानी बरतनी है।





दूसरी तरफ भारतीय खेल प्राधिकरण में अपने दफ्तर पहुंचे केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि केवल वरिष्ठ अधिकारी और न्यूनतम आवश्यक कर्मचारी ही आज कार्यालय आएंगे। हम कोविड-19 के बारे में सभी दिशानिर्देशों का पालन करेंगे। वहीं, दिल्ली के शास्त्री भवन में भी अधिकारियों ने पहुंचना शुरू कर दिया है। अधिकारियों के शरीर के तापमान की जांच की जा रही है और उनकी गाड़ियों को सेनेटाइज किया जा रहा है।


पीएम मोदी के निर्देश के बाद दफ्तर में काम-काज शुरू
प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को केंद्रीय और राज्य मंत्रियों के साथ वरिष्ठ अफसरों को दफ्तर से ही काम करने का निर्देश दिया था। लॉकडाउन के चलते ज्यादातर मंत्री और वरिष्ठ अफसर घर से ही काम कर रहे थे।


सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी ने मंत्रिपरिषद के सभी सदस्यों से सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करते हुए सोमवार से मंत्रालयों में बैठकर काम करने के लिए कहा। अभी फिलहाल संयुक्त सचिव स्तर तक के अफसरों को ही मंत्रालय में काम के लिए बुलाया गया है। इससे नीचे के स्तर के अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यकता के अनुसार से ही बुलाया जाएगा।