ChitraKoot Crime News: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के जेठ और यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री और अपना दल एस के कार्यकारणी राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल के बड़े भाई अरुण कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह पर आज (30 जुलाई) को जानलेवा हमला हुआ है. दबंगों ने लोहे की धारदार रॉड से हुआ हमला किया है.


अरुण कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह के हाथ, पेट और पीठ पर गंभीर चोटें आई है. घटना के बाद उनको जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने प्रयागराज रेफर कर दिया. आशीष पटेल के बड़े भाई अरुण कुमार पर ये हमला धान की रोपाई के लिए मजदूरों को बुलाने के दौरान हुआ. 


पुरानी रंजिश में किया हमला 


प्रधान चुनाव की पुरानी रंजिश के चलते हमले की आशंका जताई जा रही है. आधा दर्जन हमलावरों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है.  पूरा मामला रैपुरा थाना अंतर्गत लोखरी हनुमानगंज गांव की घटना है. केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के जेठ इस हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. 


रॉड से की जमकर पिटाई 


जानकारी के मुताबिक केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के जेठ अरुण कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह खेत में धान की रोपाई के लिए आज मजदूरों को लेने गए थे. इस दौरान उनके दुश्मन रास्ते में घात लगाए बैठे थे और जैसे की दबंगों की नजर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के जेठ अरुण कुमार सिंह पर पड़ी उन पर जानलेवा हमला कर दिया और लोहे की रॉड से जमकर पिटाई की. 


खुन्नस में दबंगों ने किया हमला 


अरुण कुमार सिंह ने बताया कि वह प्रधान पति होने के नाते समाज की सेवा करते रहते हैं. पूर्व में वह दबंगों ने कोल समाज के एक  शख्स की हत्या कर दी थी. जिसके बाद अरुण कुमार सिंह ने पीड़ित परिवार की मदद की थी. इसी को लेकर दबंगों ने उन पर जानलेवा हमला किया है. 


अरुण कुमार सिंह पर हमला होने के बाद वह खुद थाने में तहरीर दी है. तहरीर देने के बाद एसपी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. हमलावरों को जल्द पुलिस पकड़ लेगी, इसके लिए एक स्पेशल टीम गठित कर दी गई है. जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे. 


ये भी पढ़ें: Prayagraj News: 38 करोड़ की लागत बनेगा हनुमान मंदिर कॉरिडोर, श्रद्धालुओं को मिलेंगी कई बेहतर सुविधाए