UP News: प्रयागराज के सोरांव इलाके में अपना दल एस नेता की गोली मारकर हत्या की गई है. आपसी रंजिश में पार्टी नेता इंद्रजीत पटेल की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल एस के नेता इंद्रजीत पटेल को मौत के घाट उतारा गया है, वह पार्टी की गंगापार इकाई के विधि प्रकोष्ठ में कार्यकारिणी सदस्य थे.
वहीं इंद्रजीत पटेल इलाहाबाद हाईकोर्ट में वकालत भी करते थे. पुलिस ने इस हत्या को लेकर दावा किया है कि आपसी रंजिश में पड़ोस के ही सर्वेश पटेल ने गोली मारकर हत्या की है. वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी सर्वेश के पास से दो तमंचे भी बरामद किए गए हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस हत्या के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है. घटना के बाद सोरांव थाना पुलिस के साथ डीसीपी गंगानगर जोन अभिषेक भारती मौके पर पहुंचे.
कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना
पुलिस के मुताबिक मृतक इंद्रजीत पटेल और आरोपी सर्वेश के बीच पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा था. सर्वेश ने आपसी रंजिश की वजह से ही इंद्रजीत पटेल की हत्या की है. वहीं इस हत्या को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है. यूपी कांग्रेस ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा-"प्रयागराज में भाजपा की सहयोगी पार्टी अपना दल (S) के नेता इंद्रजीत पटेल की गोली मारकर हत्या कर दी गई. प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से ठप है. अपराधी बेलगाम हो गए हैं, खुलेआम वारदात को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन प्रदेश की आदित्यनाथ सरकार को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. यही वजह है कि प्रदेश में अब पूरी तरह से जंगलराज कायम हो गया है."
IN Pics: काशी में रथ मेले की हुई शुरुआत, 3 दिनों तक चलेगी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा, देखें तस्वीरें