UP Politics: आगामी लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही महीनों का समय बचा रह गया है. एक ओर जहां बड़ी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारी तेज करते हुए कमर कस ली है. वहीं देश के अलग-अलग राज्यों समेत नेशनल पार्टियों ने मिलकर एनडीए के खिलाफ एक गठबधन तैयार किया है. जिसे इंडिया नाम दिया गया है. बीजेपी को हराने के लिए एक साथ आ रहे विपक्षी दलों पर लगातार सत्ता पक्ष के नेता निशाना साधते नजर आते हैं. अब केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया पर निशाना साधा है.
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने इंडिया गठबंधन की तुलना 'ज्यादा जोगी मठ उजाड़' मुहावरे से कर दी है. उन्होंने मुहावरा करते हुए कहा कि 'इस गठबंधन में हर व्यक्ति प्रधानमंत्री पद का दावेदार है.' उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन में अभी तक सीटों का बंटवारा नहीं हो पाया है. इसके साथ ही अनुप्रिया पटेल ने कहा है कि इंडिया गठबंधन में शामिल लोग निराश हो गए हैं.
अस्तित्व के संकट से जूझ रहे गठबंधन के नेता
अनुप्रिया पटेल का कहना है कि गठबंधन के लोगों को कई बार जनता ने नकार दिया है और आज यह अपने अस्तित्व के संकट से जूझ रहे हैं. विपक्षी गठबंधन इंडिया में शामिल दल अपनी सियासी जमीन बचाने के लिए एक दूसरे के धुर विरोधी होने के बावजूद एक साथ हैं. उन्होंने कहा है कि इनके मंसूबे कभी पूरे नहीं होंगे क्योंकि देश की जनता को एनडीए के कार्यों और गठबंधन पर पूरा भरोसा है.
2024 में एनडीए को मिलेगा जनसमर्थन
अनुप्रिया पटेल ने कहा कि देश की जनता उभरते हुए भारत को देख रही है और पूरा विश्वास है कि 2024 में एनडीए को अपार जन समर्थन मिलेगा और एक बार फिर से पीएम नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से वन नेशन वन इलेक्शन के लिए कमेटी गठित किए जाने पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि यह कोई नया मामला नहीं है.
उन्होंने कहा कि देश के लॉ कमीशन ने 1999 में इस मामले में अपनी रिपोर्ट दी थी. लॉ कमीशन ने 2018 में भी अपनी ड्राफ्ट रिपोर्ट दी थी. इसके बाद 2015 में पार्लियामेंट्री स्टैंडिंग कमेटी ने भी वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर एक रिपोर्ट पेश की थी. मसौदा आने के बाद इस पर विस्तृत चर्चा होगी और होनी भी चाहिए.
मऊ की घोसी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने बड़े अंतर से जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा है कि किसी को संदेह नहीं होना चाहिए, क्योंकि यूपी की जनता का एनडीए पर पूरा भरोसा और विश्वास है. अनुप्रिया पटेल ने प्रयागराज के झूंसी के अंदावा में अपना ब्लड बैंक और कंपोनेंट सेंटर का उदघाटन किया.