केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा- पिछड़ी जातियों की पहचान और गणना होनी चाहिए
अपना दल की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने लखनऊ पहुंचकर एक कार्यक्रम में कहा कि पिछले तीन चुनाव से बीजेपी साथ गठबंधन में लड़ रहा है और अब भी NDA का अंग है.
अपना दल की अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल लखनऊ पहुंची हैं. लखनऊ पहुंचकर उन्होंने कहा कि अपना दल पिछले तीन चुनाव से बीजेपी साथ गठबंधन में लड़ रहा है और अब भी NDA का अंग है. राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग महासंघ की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में अनुप्रिया ने कहा कि डेमोक्रेसी इज द गेम ऑफ नंबर्स. अपनी संख्या बढ़ाओ विधानसभा और संसद में.
अनुप्रिया पटेल ने कहा जितना हमे मजबूत करोगे उतना मजबूती से आगे हम चुनाव लड़ेंगे. आने वाले चुनाव में ये जोश दिखाओ. बूथ स्तर पर मजबूती दि खाओ, अपनी संख्या बढ़ाओ. महासंघ की मांग पर अनुप्रिया ने कहा कि अल्पसंख्यक मंत्रालय की तर्ज पर ओबीसी मंत्रालय के गठन की लगातार मांग कर रही हैं और उम्मीद है कि पिछड़ों का यह सपना भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही साकार होगा.
अनुप्रिया ने कहा कि जातीय जनगणना आज देश की मांग है. अपना दल की तरफ से पिछले 7 सालों से संसद में निरंतर आवाज उठा रही है. जातीय जनगणना पूरा होने से समाज के गरीब दलित व अन्य पिछड़ी जातियों की वास्तविक संख्या की जानकारी मिलेगी. जिससे समाज के अंतिम पंक्ति पर खड़े इन दबे कुचलों के विकास के लिए योजनाओं का खाका तैयार किया जाएगा.
अभ्यर्थियों साथ अन्याय नहीं होगा- अनुप्रिया
कार्यक्रम में अचानक 69 हज़ार शिक्षक भर्ती के आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी हाथ में पोस्टर लेकर अनुप्रिया पटेल के मंच के सामने पहुंचे. इस पर अनुप्रिया ने कहा की जैसे नीट का समाधान हुआ इसका भी होगा. उन्होंने कहा कि 69 हज़ार शिक्षक भर्ती का मामला संज्ञान में आया था. केंद्र और प्रदेश सरकार में शीर्ष नेतृत्व पर इस मामले को रखा हुआ है. इस भर्ती में जो विसंगति हुई विस्तार से शीर्ष नेतृत्व पर रख है, अभ्यर्थियों साथ अन्याय नहीं होगा.
आगे भी चुनाव जीतेगी बीजेपी- अनुप्रिया
अनुप्रिया ने कहा कि कल प्रयागराज और परसो मिर्जापुर में बीजेपी के साथ संयुक्त रूप से जन आशीर्वाद यात्रा होगी. केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाएंगे. NDA गठबंधन ने जैसे पहले 3 चुनाव में बेहतरीन जीत हासिल की आगे भी होगी. आगामी चुनाव में सीट बंटवारे पर अनुप्रिया ने कहा कि जिन सीटों पर जो पार्टी जीत सकती है उस हिसाब से बटवारा करते हैं, यही फार्मूला होता है.
अफगानिस्तान के हालात पर कहा कि वहां की खराब परिस्थिति खराब दुनिया के लिए चिंता का विषय है. हमारी सरकार, विदेश मंत्रालय वहां से भारतीयों को वापस लाने में लगा है.
यह भी पढ़ें.