'जो हकीकत है वही कहा', बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी का अनुप्रिया पटेल ने किया समर्थन
Anupriya Patel Statement: बुलडोजर मामले में सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी के बाद अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. जातीय जनगणना के मुद्दे को भी उठाया.
!['जो हकीकत है वही कहा', बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी का अनुप्रिया पटेल ने किया समर्थन Union Minister Anupriya Patel supported remarks of Supreme Court on bulldozer action ann 'जो हकीकत है वही कहा', बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी का अनुप्रिया पटेल ने किया समर्थन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/02/ee9a2723179cc6f3457d0798795361c91725289829140487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anupriya Patel On Bulldozer Action: बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट की तल्ख टिप्पणी का केंद्रीय मंत्री और अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने समर्थन किया है. अनुप्रिया पटेल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कुछ भी गलत नहीं कहा है, जो हकीकत है वही कहा है. अनुप्रिया पटेल ने जवाब देते हुए खुद सवाल किया कि क्या सुप्रीम कोर्ट ने जो कुछ कहा है वह गलत कहा है?
प्रयागराज में पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए अनुप्रिया पटेल ने बयान दिया. अनुप्रिया पटेल ने यूपी में 69000 शिक्षक भर्ती को लेकर फिर से निशाना साधा. उन्होंने कहा इस शिक्षक भर्ती में पिछड़ों के साथ अन्याय हुआ है.उनके साथ न्याय होना ही चाहिए. शिक्षक भर्ती में पिछड़ों के साथ अन्याय की बात को मैं पिछले काफी दिनों से कह रही हूं.
अनुप्रिया पटेल ने जातीय जनगणना के मुद्दे को उठाया
अनुप्रिया पटेल ने कहा कि राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग और इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भी इस बात को मना है कि पिछड़ों के साथ अन्याय हुआ है, जिन्हें आरक्षण नियमों की जानकारी नहीं है वही इसे लेकर गलतफहमी पैदा करते हैं. अनुप्रिया पटेल ने जातीय जनगणना के मुद्दे को भी फिर जोर-शोर से उठाया है.
अनुप्रिया पटेल ने कहा है कि यह पता लगा ही चाहिए कि किस जाति की कितनी संख्या है और उसे बराबरी का दर्जा दिलाने के लिए क्या योजनाएं बनाई जानी हैं. जातीय जनगणना से किसी को कोई नुकसान नहीं होना है. सभी को इसका समर्थन करना चाहिए.
उपचुनाव को लेकर क्या बोलीं अनुप्रिया पटेल?
यूपी में विधानसभा की 10 सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव को लेकर अनुप्रिया ने कहा कि सभी 10 सीटों पर एनडीए के उम्मीदवार मैदान में उतरेंगे. बीजेपी नेताओं से बातचीत हो रही है. क्या बातचीत हो रही है इसे लेकर अभी मीडिया से जानकारी साझा नहीं की जा सकती है. अनुप्रिया पटेल ने इशारों में प्रयागराज की फूलपुर सीट पर अपनी पार्टी को लेकर दावेदारी भी की है.
ये भी पढ़ें: BJP के पूर्व विधायक से मिलने पहुंचे सपा नेता माता प्रसाद पांडेय, यूपी की सियासी हलचल तेज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)