UP Assembly Election 2022: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपर्णा यादव के भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल होने के बाद बुधवार को समाजवादी पार्टी (सपा) पर तंज कसते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पुत्रवधू और स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी बीजेपी में अपने आप को सुरक्षित महसूस करती हैं. पिछले दिनों बीजेपी छोड़कर सपा में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संघमित्रा बीजेपी की सांसद हैं. संघमित्रा ने हाल ही में स्पष्ट किया था कि उनके पिता भले ही सपा में शामिल हो गए हों लेकिन वे बीजेपी नहीं छोड़ेंगी.


योगी के नेतृत्व में बहू-बेटी को सुरक्षा
अनुराग ठाकुर ने पत्रकारों से चर्चा में कहा, ''आज मुलायम सिंह यादव की पुत्रवधू अपर्णा यादव बीजेपी में शामिल हुई हैं. हम उनका बहुत स्वागत करते हैं. यह अपने आप में इशारा करता है कि उत्तर प्रदेश में पिछले पांच वर्ष में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की सरकार ने बहू-बेटी को सुरक्षा देने का काम किया है. ''उन्होंने राज्य में कानून का शासन होने और कहा कि उत्तर प्रदेश में महिलाएं आज बाहर जा सकती हैं, काम कर सकती हैं और खुद को सुरक्षित महसूस करती हैं क्योंकि वहां की बीजेपी सरकार ने महिलाओं को सुरक्षा और अधिकार देने का काम किया है.


अनुराग ने कहा, ''उदाहरण साफ है. बहु हो या बेटी, बीजेपी में सुरक्षित हैं. मुलायम सिंह यादव की पुत्रवधू और स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी दोनों ही बीजेपी में अपने आप को सुरक्षित महसूस करती हैं. ''बता दें कि अपर्णा यादव ने आज बीजेपी मुख्यालय में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की मौजूदगी में भगवा दल का दामन थाम लिया.


सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर जारी अटकलों के बारे में पूछे जाने पर ठाकुर ने कहा कि उनकी पहली ही सूची में विरोध सामने आया है. उन्होंने कहा कि सपा और उसके सहयोगियों में उम्मीदवारों के नामों को लेकर मतभेद भी सामने आए हैं.


केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उन्होंने जिस प्रकार के उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं, इसे लेकर उनकी आलोचना भी हो रही है क्योंकि सपा और राष्ट्रीय लोकदल की उम्मीदवारों की सूची में कई ऐसे उम्मीदवार हैं जिनके खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.


ये भी पढ़ें:


UP Election 2022 : गोरखपुर में योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने पर चंद्रशेखर आजाद ने क्या कहा, इन लोगों के खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारेगी आजाद समाज पार्टी


Uttarakhand Election 2022: बीजेपी में टिकट को लेकर बन चुकी है अंतिम राय, जानिए- कब आएगी लिस्ट