विपक्ष पर बरसे मुख्तार अब्बास नकवी, कहा- किसान कानून पर गुमराह कर रहे हैं विरोधी दल
अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने किसान कानून के विरोध करने पर विपक्ष को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि विपक्ष भय और भ्रम का भूत खड़ा कर किसानों को गुमराह कर रहा है.
![विपक्ष पर बरसे मुख्तार अब्बास नकवी, कहा- किसान कानून पर गुमराह कर रहे हैं विरोधी दल Union minister attack opposition on protesting farmers bill ann विपक्ष पर बरसे मुख्तार अब्बास नकवी, कहा- किसान कानून पर गुमराह कर रहे हैं विरोधी दल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/06030645/mukhtarnaqvi05.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुरादाबाद. देश में भले ही कोरोना से एक लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी हो और हर रोज़ कोरोना के मरीज़ बढ़ रहे हों, लेकिन भारत सरकार के केन्द्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख़्तार अब्बास नकवी दावा कर रहे हैं कि आज हम तेज़ी के साथ कोरोना के काल से बाहर निकल रहे हैं और ये देश का सौभाग्य है कि देश में मोदी जी की सरकार है, इसीलिए उन्होंने इस आपदा को आफत नहीं बनने दिया और अवसर बना दिया. कोरोना संकट में मोदी जी ने देश में लोगों को कोई परेशानी नहीं होने दी. मोदी जी ने इसे अवसर के रूप में ही इस्तेमाल किया और किसानों, मजदूरों और नौजवानों के मुद्दे पर मजबूती से काम किया. मंत्री जी भूल गये देश में कितना बड़ा पलायन प्रवासी मजूदरों का हुआ था और अब भी कोरोना संक्रमण के आंकड़ें रोज़ बढ़ ही रहे हैं और हर रोज़ देश में हज़ारों लोगो की मौतें कोरोना से हो रही हैं.
विपक्ष के पास मुद्दे नहीं
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में किसान चौपाल करने पहुंचे केन्द्रीय अल्प संख्यक कार्य मंत्री मुख़्तार अब्बास नकवी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस और विपक्षी पार्टियों के पास मुद्दे नहीं बचे हैं, इसलिए मुद्दों की कमी ने कुछ राजनितिक दलों को मवाली बना दिया है. कांग्रेस और उसके संगी साथी संविदा की राजनीति कर रहे हैं और कबड्डी कर रहे हैं. मुद्दों की कंगाली इन्हें मार गयी और ये मवाली बन गये हैं. उन्होंने आरोप लगाया की विपक्ष भय और भ्रम का भूत खड़ा कर के किसानों को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है, उनसे होशियार रहने की ज़रूरत है.
रामपुर और बरेली में भी लगाई थी चौपाल
कांग्रेस और उसके साथ अपनी अपनी बंजर ज़मीन पर किसानों की फसल पर खंजर फेंकने की कोशिश कर रहे हैं, इनसे होशियार रहने की ज़रूरत है . इस मौके पर नकवी ने केंद्र सरकार की योजनाओ के बारे में चौपाल में आये किसानों को समझाने की कोशिश की. आपको बता दें कि, नकवी ने कल रामपुर और बरेली में किसान चौपाल की थी और आज मुरादाबाद में किसान चौपाल कर वह दिल्ली के लिए रवाना हो गये .
ये भी पढ़ें.
आजमगढ़: प्रदेश के टॉप टेन अपराधी कुंटू सिंह पर जेल से अधिकारियों को धमकाने का आरोप, केस दर्ज
प्रयागराज: सीएम योगी ने प्रयागराज को दी 220 बेड के सुपर स्पेशलिटी कोविड हॉस्पिटल की सौगात
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)