Farmers Protest Called Off: किसान नेताओं द्वारा आंदोलन वापस लेने की खबर पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए केंद्रीय मंत्री और मुजफ्फरनगर से भाजपा सांसद संजीव बालियान ने कहा है कि, यह मेरे लिए ही नहीं सबके लिए खुशी की बात है कि जो किसान एक साल से अपने घर नहीं जा पा रहे थे वो अब अपने घर जा रहे हैं. यह अच्छी बात है कि किसान सरकार से संतुष्ट होकर जा रहे हैं.


बातचीत कर समाधान निकलेगा
केंद्रीय मंत्री ने एमएसपी पर कानून बनाने सहित किसान संगठनों की अन्य मांगों पर कहा कि किसानों की समस्याएं रही हैं और आगे भी रहेंगी, लेकिन जो भी समस्याएं या मुद्दे आएंगे उस पर सरकार किसान नेताओं के साथ बातचीत कर समाधान निकालेगी. उन्होंने कहा कि बिना आंदोलन के भी समस्या का समाधान हो सकता है.


लोगों को बताएंगे
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इसके राजनीतिक असर पड़ने के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हमारी स्थिति पहले भी ठीक थी और अब और अच्छी हो जायेगी, क्योंकि पहले हर जगह एक ही बात होती थी कि आंदोलन खत्म कराओ. उन्होंने कहा कि अब हम लोगों को अपने कामकाज और अपनी उपलब्धियों के बारे में जाकर बताएंगे.


सभी चुनाव की चिंता करते हैं- बालियान
चुनाव की वजह से कृषि कानूनों को वापस लेने के विरोधी दलों के आरोपों का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हर राजनीतिक दल को चुनाव की चिंता तो होती ही है, लेकिन जहां तक इन कानूनों को वापस लेने के फैसले का सवाल है, यह तो होना ही था क्योंकि किसान एक साल से अपने घरों से दूर थे.


ये भी पढ़ें:


AAP का आरोप- श्रद्धालुओं से टैक्स वसूल कर हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचा रही BJP, जानें पूरा मामला


Omicron: दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर से आई है ये हैरान करने वाली खबर, आप भी जरूर जान लें