BL Verma Attacks on Opposition: मुजफ्फरनगर में हुई किसानों की महापंचायत को लेकर मोदी सरकार में मंत्री बीएल वर्मा ने विपक्ष पर निशाना साधा है. केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि ये तथाकथित कुछ लोग हैं जो किसानों के नाम पर विरोधी पार्टियों के बहकावे में इस प्रकार का प्रोपागेंडा कर रहे हैं, लेकिन इससे किसान गुमराह नहीं होगा. बता दें कि बीएल वर्मा आज राजधानी लखनऊ पहुंचे थे. जहां वो सहकारिता सम्मेलन में शामिल हुए. 


इस दौरान उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग किसानों को भ्रमित करना चाहते हैं. यह पहले भी इस प्रकार के काम करते रहे हैं, लेकिन जब भी चुनाव आता है किसान मोदी जी के साथ ही खड़ा नजर आता है. आने वाला 2022 का चुनाव हो, या फिर 2024 का चुनाव. किसान बीजेपी के साथ ही खड़ा रहेगा. आगे भी किसान बीजेपी सरकार के साथ ही खड़ा नजर आएगा. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि देश में 92 फीसदी जो सीमांत किसान है वह सामान्य किसान है. उन्हें अपनी खेती से मतलब है, वो दिल्ली की सड़कों पर नहीं बैठते हैं. 


राकेश टिकैत पर निशाना
वहीं रैली के मंच से राकेश टिकैत के अल्लाह हू अकबर के नारे लगाने पर उन्होंने तंज कसा. वर्मा ने कहा कि ये देश का दुर्भाग्य है कि इस तरह की भाषा का इस्तेमाल ऐसे मंचों से किया जाता है, लेकिन देश की जनता बहकावे में नहीं आएगी.


बसपा पर भी साधा निशाना
इसके अलावा उन्होंने बसपा के प्रबुद्ध वर्ग संगोष्ठि के समापन पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रबुद्ध वर्ग ब्राह्मण समाज बहुत ही सम्मानित है. यह समाज किसी की संगोष्ठी से भ्रमित होने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रबुद्ध सम्मेलन बीजेपी के कार्यक्रमों का हिस्सा है और ब्राह्मण समाज प्रबुद्ध वर्ग हमेशा से बीजेपी के साथ था आज भी है और आगे भी रहेगा.



ये भी पढ़ें:


Uttarakhand Election: बीजेपी पर बरसे हरीश रावत, बोले- नौकरी के लिए दर-दर भटक रहा है प्रदेश का युवा


CM योगी बोले- तीन तलाक की कुप्रथा से इंसाफ पाने वाली महिलाओं को अपने साथ जोड़े महिला मोर्चा