BJP Jan Ashirwad Yatra: भारतीय जनता पार्टी की जन आशीर्वाद यात्रा गाजियाबाद से निकली है. जन आशीर्वाद यात्रा से जनता को संदेश देना है और प्रदेश सरकार की नीतियों के बारे में बताना है. सरकार की योजनाओं और काम को लोगों तक इस इस जन आशीर्वाद यात्रा के जरिए बताना है. एबीपी गंगा के संवादाता शक्ति सिंह ने जन आशीर्वाद यात्रा की बस पर सवार होकर मंत्री, सांसद और नेताओं से बात की.
मिलेगा जनता का आशीर्वाद
राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने बातचीत के दौरान बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की तरफ से जन आशीर्वाद यात्रा निकालने की बात कही गई थी. वही, उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नीतियों के बारे में जनता को बताना है. अपनी आवाज को जन-जन तक को पहुंचाना है. बीएल वर्मा ने कहा कि जनता से हमें आशीर्वाद मिलेगा, इसकी हमें पूरी उम्मीद है और इसकी शुरुआत हमने कर दी है.
गरीबों के लिए काम कर रही है सरकार
जन आशीर्वाद यात्रा की बस में गाजियाबाद के सांसद वीके सिंह भी मौजूद रहे. उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार गरीबों के लिए निरंतर कार्य कर रही है. भारतीय जनता पार्टी एक संगठित पार्टी है और जनता के बीच में आवाज को पहुंचाना है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनता के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं.
जनता से जुड़े हुए मुद्दों पर काम करती है बीजेपी
अफगानिस्तान में बदलते हालात पर उन्होंने कहा भारत सरकार अपने नागरिकों को वापस लाने का हर प्रयास कर रही है. हिंडन एयरपोर्ट से काबुल के लिए विमान गया था जो अपने यात्रियों को सुरक्षित लेकर लौटा है. बीजेपी की सरकार जनता से जुड़े हुए मुद्दों और जनता की जुड़ी हुई बात को आगे लेकर चलती है.
जीत के साथ बनाएंगे सरकार
जन आशीर्वाद यात्रा की बस में नोएडा के सांसद महेश शर्मा भी मौजूद रहे. उन्होंने बताया कि गरीब कल्याण योजना और हाईवे के बड़े-बड़े प्रोजेक्ट प्रदेश में चल रहे हैं. इससे हमें पूरा विश्वास है हम एक बड़ी विजय के साथ सरकार बनाएंगे. उन्होंने कहा कि जनता तक सरकार की नीतियों को पहुंचाएंगे.
ये भी पढ़ें: