Farm Laws Repeal: बरेली में सर्किट हाउस पहुंचे केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने प्रधानमंत्री के कृषि कानूनों को वापस लेने के निर्णय पर कहा कि प्रधानमंत्री हमेशा किसानों के हित की चिंता करते हैं और वो उनके हित के लिए, उनके उत्थान के लिए हमेशा समर्पित है. कुछ किसान भाई चूंकि इस कृषि कानूनों से सहमत नहीं थे लिहाजा उनकी भावनाओं को ध्यान में रखते हुए इस कृषि कानूनों को वापस लिया गया. वहीं, जब उनसे यह पूछा गया कि आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों को क्या मुआवजा मिलेगा इस सवाल को वो बहुत सफाई से टाल गए.
बीएल वर्मा ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान कि सरकार दोबारा कानून लाएगी. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश यादव खुद अपने बारे में सोचें कि जब उनकी सरकार थी तो उन्होंने क्या किया. कभी जिन्ना की बात करते हैं, तो कभी उनके पिता गोली चलवाते हैं. उनका जो हश्र 2017 में हुआ, जो हश्र उनका 2014 में हुआ, जो 2019 में हुआ वैसा ही है. उनका हश्र 2022 में होगा.
केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि बीजेपी ने 2019 में 51% वोट हासिल किए थे. अब 2022 में हम 60% बोट हासिल करने की लड़ाई लड़ रहे हैं.
बीएल वर्मा ने इस सवाल का दिया जवाब
मीडिया कर्मियों द्वारा जब यह पूछा गया कि पहले कहा गया था कि किसान अपने खेतों में काम कर रहे हैं और जो धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, वह विपक्ष के लोग हैं तो क्या विपक्ष के दबाव में बिल वापस लिया गया है. तो उस पर बीएल वर्मा ने कहा कि अभी भी 92% लघु एवं सीमांत किसान खुश है. लेकिन कुछ किसान भाई ऐसे थे जो इस बिल को समझ नहीं पा रहे थे. जनहित को देखते हुए प्रधानमंत्री जी ने इस बिल को वापस लिया है. वहीं, जब उनसे यह पूछा गया कि आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों को क्या मुआवजा मिलेगा, इस सवाल को वो बहुत सफाई से टाल गए.
दीक्षांत समारोह में शामिल हुए बीएल वर्मा
सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करने के बाद बीएल वर्मा इन्वर्टिज यूनिवर्सिटी में होने वाले दीक्षांत समारोह में शामिल हुए. इन्वर्टिज यूनिवर्सिटी में बीएल वर्मा ने मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि सरकार शिक्षा और रोजगार के लिए बहुत सारे प्रयास कर रही है और बहुत सारे युवाओं को हमने रोजगार दिया है. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री के इस निर्णय के बाद यूपी समेत 5 राज्यों में होने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को उसका फायदा जरूर मिलेगा.
ये भी पढ़ें :-
Pollution in Yamuna: प्रदूषण और गंदगी से जहरीला होता जा रहा है यमुना नदी का पानी, जिम्मेदार कौन?
Farm Laws Repealed: जनरल वीके सिंह ने की विवादित टिप्पणी, किसानों को 'भेड़ चाल' कहकर किया संबोधित