Meerut News: मेरठ में भाजपा संगठन की एक बैठक में पहुचे केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि हम विकास, गरीब कल्याण, गन्ने की बात करते हैं. उन्होंने कहा जिनको जिन्ना याद आ रहे हैं उन्हें मुबारक. भाजपा प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि जिन्ना उन्हें पसंद आएंगे, जिनके पास कोई मुद्दा नहीं. भाजपा ऐसे मसलों को गंभीरता से नहीं लेती है. पार्टी सिर्फ काम पर ध्यान देती है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बीजेपी का गठबंधन गरीबों, पिछड़ों और सर्वसमाज के साथ है. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सपा और रालोद के बीच होने जा रहे गठबंधन पर भी तीखा हमला किया.


सपा-रालोद गठबंधन से कोई असर नहीं
प्रधान ने कहा कि सपा और रालोद के बीच होने जा रहा गठबंधन कोई नई बात नहीं. इससे पहले 2014, 2017, 2019 में भी गठबंधन हुए थे. उन्होंने कहा, प्रदेश की जनता कानून का राज चाहती है. सपा-रालोद गठबंधन से कोई असर नहीं होगा. विकास और गरीबों के कल्याण के आधार पर भाजपा बड़ी जीत हासिल करेगी. केंद्रीय मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सपा-रालोद और बसपा ने 2019 लोकसभा चुनावों में गठबंधन किया, और उन्हें भारी शिकस्त मिली.


हमारा गरीबों, पिछड़ों से गठबंधन
धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, भाजपा का गरीबों, पिछड़ों और सर्वसमाज के साथ गठबंधन है और हमारी जीत होगी. उन्होंने कहा कि जनता मोदी और योगी के साथ है. उन्होंने कहा कि विकास, कानून का राज, गरीब कल्याण सामाजिक सौहार्द, राजनीतिक प्रसंग हैं. और भाजपा के पक्ष में ही जनादेश जाएगा. वे मेरठ में तीन ज़िलों की तेरह विधानसभा क्षेत्रों के संगठनात्मक कार्यकर्ताओं से मिलने आए थे.


चुनाव के लिए तैयार
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दो साल से आबादी की 80 प्रतिशत जनता को मुफ्त राशन दिया जा रहा है. इस बार चुनाव मोदी और योगी सरकार की उपलब्धियों पर होगा. उन्होंने कहा कि 2014 से पहले गन्ना किसानों की हालत खराब थी. पहले 400 करोड़ का इथेनॉल खरीदा जाता था, जो अब 20 हजार करोड़ तक पहुंच गई है. चुनावों के लिए संगठन भी पूरी तरह तैयार है. यूपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने मेरठ में तीन जिलों की विधानसभाओं की बैठक ली. मेरठ महानगर, मेरठ जिला, बागपत और हापुड़ की चुनावी रणनीति को धार देने के लिए रणनीति बनाई गई.


UP Election 2022: समाजवादी पार्टी से कब होगा शिवपाल यादव का गठबंधन? प्रसपा अध्यक्ष ने दिया जवाब


UP Election 2022: ओम प्रकाश राजभर बोले- इस बार यूपी में बदलाव की बयार, असदुद्दीन ओवैसी को लेकर कही ये बात